शक्षिा नीति पर सीबीएसइ ले रहा राय
शिक्षा नीति पर सीबीएसइ ले रहा राय संवाददाता, गोपालगंजमानव संसाधन विकास मंत्रालय 2016 की शिक्षा नीति बनाने से पहले सभी सीबीएसइ स्कूलों के छात्रों के अभिभावकों से राय ले रहा है. छात्र क्या पढ़ना चाहते हैं, उनके स्कूलों में क्या समस्याएं हैं, क्या सुविधाएं हैं, सीबीएसइ की ओर से चलाये जा रहे कार्यक्रमों से उन्हें […]
शिक्षा नीति पर सीबीएसइ ले रहा राय संवाददाता, गोपालगंजमानव संसाधन विकास मंत्रालय 2016 की शिक्षा नीति बनाने से पहले सभी सीबीएसइ स्कूलों के छात्रों के अभिभावकों से राय ले रहा है. छात्र क्या पढ़ना चाहते हैं, उनके स्कूलों में क्या समस्याएं हैं, क्या सुविधाएं हैं, सीबीएसइ की ओर से चलाये जा रहे कार्यक्रमों से उन्हें क्या फायदे हैं, ये प्रश्न उनसे पूछे जा रहे हैं. अभिभावकों से कुल 16 सवाल पूछे गये हैं. पूछा गया है कि स्कूल में उनके छात्र कितने सुरक्षित हैं. पैरेंट, टीचर्स मीट कितनी होती है. इस बार सीबीएसइ स्कूलों में पढ़ाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से तमाम जानकारी इकट्ठा करने में लगा है. केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ वीएस मिश्रा ने बताया कि इस बार सीबीएसइ के आदेश के अनुरूप फाॅर्म को भर कर भेजा जा रहा है. ये हैं कुछ और सवालआपका परिवार एकल है या संयुक्तस्कूल में छात्रों का छह घंटे रहना पर्याप्त हैआप अपने बच्चे के साथ विभिन्न एक्टिविटी में कितना समय बिताते हैंएक से पांच वीं तक किस मीडिया से पढ़ाना सही होगास्कूल में सांस्कृतिक गतिविधियों जैसे डांस, म्यूजिक एवं ड्रामा केजरिये भी विभिन्न विषयों की पढ़ाई करायी जाती हैआपके बच्चे के प्रति स्कूल का व्यवहार कैसा है