हुस्सेपुर में गैस रिसाव से लगी आग
हुस्सेपुर में गैस रिसाव से लगी आग 80 हजार नकद सहित तीन लाख की संपत्ति का नुकसान फायर ब्रिगेट के वाहन ने आग पर पाया काबू संवाददाता, भोरे हुस्सेपुर गांव में मंगलवार को रसोई गैस के रिसाव से आग लग गयी. आगलगी की इस घटना में 80 हजार रुपये नकद सहित तीन लाख रुपये की […]
हुस्सेपुर में गैस रिसाव से लगी आग 80 हजार नकद सहित तीन लाख की संपत्ति का नुकसान फायर ब्रिगेट के वाहन ने आग पर पाया काबू संवाददाता, भोरे हुस्सेपुर गांव में मंगलवार को रसोई गैस के रिसाव से आग लग गयी. आगलगी की इस घटना में 80 हजार रुपये नकद सहित तीन लाख रुपये की संपत्ति जल गयी. लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया. इस अग्निकांड से पीड़ित परिवार में चीत्कार मचा है. मंगलवार को रविशंकर प्रसाद का परिवार घर में था. खाना बनाने के क्रम में रसोई गैस का लिसिंडर अचानक लिक करने लगा, जिससे घर में आग लग गयी. आग की लपटें तेज होने के कारण कई कमरों में पकड़ लिया. परिवार के सदस्यों को किसी तरह से मशक्कत के बाद मकान से बाहर निकाला गया. ग्रामीण आग को बुझाने का प्रयास करने में जुट गये. इस बीच फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गया. करीब तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका.