प्रमोद कुमार बने गोपालगंज उद्योग केंद्र के प्रभारी महाप्रबंधक

प्रमोद कुमार बने गोपालगंज उद्योग केंद्र के प्रभारी महाप्रबंधक संवाददाता, पटना प्रमोद कुमार गोपालगंज जिला उद्योग केंद्र के प्रभारी महा प्रबंधक बनाये गये हैं. उन्हें यह प्रभार निवर्तमान महाप्रबंधक के गंभीर रुप से बीमार रहने के कारण दिया गया है. प्रमोद कुमार फिलहाल गोपालगंज जिला उद्योग केंद्र में परियोजना प्रबंधक के रुप मेें काम कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 10, 2015 6:50 PM

प्रमोद कुमार बने गोपालगंज उद्योग केंद्र के प्रभारी महाप्रबंधक संवाददाता, पटना प्रमोद कुमार गोपालगंज जिला उद्योग केंद्र के प्रभारी महा प्रबंधक बनाये गये हैं. उन्हें यह प्रभार निवर्तमान महाप्रबंधक के गंभीर रुप से बीमार रहने के कारण दिया गया है. प्रमोद कुमार फिलहाल गोपालगंज जिला उद्योग केंद्र में परियोजना प्रबंधक के रुप मेें काम कर रहे हैं. विभाग ने उन्हें अपने कार्यों को अलावा निकासी एंव व्ययन पदाधिकारी भी घोषित किया है. उद्योग निदेशक ने अपने विभागीय पत्र में स्पष्ट कर दिया है कि बीमार महाप्रबंधक के स्वस्थ्य होने व योगदान देने के बाद प्रमोद कुमार पुन: अपने पुराने स्थान पर लौट जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version