भागवत के बयान का कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं : राजनाथ
भागवत के बयान का कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं : राजनाथ नयी दिल्ली. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इन बातों को खारिज किया कि आरक्षण पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की टिप्पणी का बिहार में राजग की चुनावी संभावनाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा . उन्होंने कहा कि महागंठबंधन के सामाजिक समीकरण भाजपा नेतृत्व वाले गंठबंधन पर […]
भागवत के बयान का कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं : राजनाथ नयी दिल्ली. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इन बातों को खारिज किया कि आरक्षण पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की टिप्पणी का बिहार में राजग की चुनावी संभावनाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा . उन्होंने कहा कि महागंठबंधन के सामाजिक समीकरण भाजपा नेतृत्व वाले गंठबंधन पर भारी पडे. सिंह ने यह भी कहा कि राजग की शर्मनाक पराजय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता. गृह मंत्री ने कहा, ‘‘भागवत का बयान नुकसान पहुंचाने वाला नहीं था. यह कोई विवादास्पद बयान नहीं था. हम उस तरह से नहीं सोच सकते. सिंह ने बिहार चुनाव में पराजय के चलते पार्टी प्रमुख अमित शाह को हटाये जाने की संभावनाओं को भी खारिज कर दिया.