जगमग होंगे शहर के घाट

गोपालगंज : महापर्व छठ को लेकर गांव से शहर तक सभी में उत्साह है. पर्व की तैयारी और घाटों की सफाई प्रारंभ हो चुकी है. सफाई के दौर में ग्रामीण छठ घाटों को प्रशासन पूरी तरह नजर अंदाज कर दिया है. जिले की किसी भी गांव में सरकारी स्तर पर छठ की सफाई का कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 14, 2015 2:36 AM

गोपालगंज : महापर्व छठ को लेकर गांव से शहर तक सभी में उत्साह है. पर्व की तैयारी और घाटों की सफाई प्रारंभ हो चुकी है. सफाई के दौर में ग्रामीण छठ घाटों को प्रशासन पूरी तरह नजर अंदाज कर दिया है.

जिले की किसी भी गांव में सरकारी स्तर पर छठ की सफाई का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है वहीं, दूसरी तरफ नगर पंचायत और नगर पर्षद के अधिकारी छठ घाटों की सफाई, रोशनी व सुरक्षा की व्यवस्था को लेकर न सिर्फ फरमान जारी किये हैं, बल्कि लंबी दौड़ भी लगा रहे हैं.

सवाल उठता है कि महापर्व को लेकर 95 फीसदी लोगों के लिए इन सुविधाओं की व्यवस्था कौन करेगा. वैसे तो पर्व को लेकर आस्था और भक्ति का उत्साह गांवों से लेकर शहर तक है.लेकिन, प्रशासन की चली आ रही पर्व की रणनीति और सुविधाओं का दौड़ मनाने वालों को दो भागों में बांट दिया है. प्रशासन और प्रतिनिधि की राह जोह कर ग्रामीणों ने अपने छठ घाटों की सफाई की कमान खुद संभाल ली है. गांव स्थित छठ घाटों पर सफाई और रंगाई-पुताई का कार्य ग्रामीण चंदा इकट्ठा कर स्वयं कर रहे हैं.

क्या कहते हैं अनुमंडल अधिकारी
शहर की छठ घाटों का आज निरीक्षण किया गया है. मैं स्वयं गांवों के छठ घाटों की स्थिति का जायजा घूम-घूम कर लूंगा और आवश्यकता अनुसार वहां भी व्यवस्था करायी जायेगी.
मृत्युंजय कुमार, एसडीओ, गोपालगंज

Next Article

Exit mobile version