पारा गिरा, कुहरा छाये रहने की आशंका

गोपालगंज : रविवार का दिन सबसे सर्द रहा. न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया. यह पहली बार 14 डिसे नीचे आया है. यही स्थिति अधिकतम तापमान की भी रही. नवंबर में पहली बार यह 30 से नीचे 26.7 पर आया. विभाग ने 19 नवंबर तक के लिए जो पूर्वानुमन जताया है उसके अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2015 3:44 AM

गोपालगंज : रविवार का दिन सबसे सर्द रहा. न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया. यह पहली बार 14 डिसे नीचे आया है. यही स्थिति अधिकतम तापमान की भी रही. नवंबर में पहली बार यह 30 से नीचे 26.7 पर आया. विभाग ने 19 नवंबर तक के लिए जो पूर्वानुमन जताया है उसके अनुसार इस दौरान मौसम कमोबेश ऐसे ही रहेगा.

न्यूनतक तापमान कुछ और घट सकता है. मौसम नरम होने से गुनगुनी धूप भाने लगी है. दुकानों के काउंटरों पर सामान्य कपड़ों की जगह गरम कपड़ों ने ले ली. घरों में भी कंबल और गरम कपड़े निकल गये हैं. किसान रबी की मुख्य फसल गेहूं की बोआई के लिए ऐसे ही मौसम की प्रतीक्षा कर रहे थे.

Next Article

Exit mobile version