भोरे : दशहरा और मुहर्रम तक शिक्षको को वेतनमान देने का आश्वासन अब खोखला साबित होने लगा है. लंबी लड़ाई के बाद वेतनमान लेनेवाले शिक्षकों का धैर्य जवाब देने लगा है. दशहरा एवं मुहर्रम तक हर हाल में वेतनमान देने का निर्णय लिया गया था. इसके लिए वेतन निर्धारण एवं सेवापुस्तिका संधारण का कार्य काफी जोर-शोर से चलाया गया.
भोरे से 649 शिक्षकों का वेतन विपत्र जिले को उपलब्ध करा दिया गया, लेकिन शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण शिक्षकों को वेतनमान का लाभ अब तक नहीं मिल सका है. प्राथमिक शिक्षक संघ के अनुमंडलीय अध्यक्ष राजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि अगर वेतनमान का भुगतान नहीं हुआ, तो शिक्षक विभाग के इस रवैये के खिलाफ सड़क पर उतरने के बाध्य होंगे.