घोड़ा रेस में हीरा को प्रथम अवार्ड
सासामुसा : कुचायकोट प्रखंड के जमुनिया के इलाके में पहली बार घोड़ा रेस का आयोजन किया गया था. देखने के लिए इलाके लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. जिले के सभी घोड़ा चालक अपने घोड़े के साथ इस रेस में शामिल थे. रेस का उद्घाटन विश्वम्भरपुर के थानाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो ने किया. उत्साहित घुड़सवार […]
सासामुसा : कुचायकोट प्रखंड के जमुनिया के इलाके में पहली बार घोड़ा रेस का आयोजन किया गया था. देखने के लिए इलाके लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. जिले के सभी घोड़ा चालक अपने घोड़े के साथ इस रेस में शामिल थे. रेस का उद्घाटन विश्वम्भरपुर के थानाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण महतो ने किया. उत्साहित घुड़सवार जब रेस में शामिल हुए तो पूरे इलाके में लोग हैरत में पड़ गये. एक दूसरे को मात देकर प्रथम स्थान पाने की होड़ सभी घुड़सवारों में दिखे.
हालांकि राजापुर के हरिकेश बैठा के घोड़ा हीरा सबको पीछे करते हुए प्रथम अवार्ड का हकदार बना. इसरा पट्टी के योगेंद्र सिंह का घोड़ा चेतक इस बार पिछड़ गया. इसे द्वितीय पुरस्कार मिला, जबकि थावे के श्यामपुर के विद्या यादव को तृतीय पुरस्कार दिया गया. थानाध्यक्ष ने शील्ड और प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस मौके पर योगेंद्र सिंह, पपू सिंह, मंटू सिंह, भूपेंद्र सिंह, राजेश यादव आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे.