बरौली : सारण नहर प्रमंडल के बरौली में कार्यरत कनीय अभियंता उपेंद्र प्रसाद के साथ हथियार से लैस अपराधियों ने लूटपाट की. इस दौरान उनकी बाइक और नकदी रुपये छीन लिये गये. विरोध करने पर कनीय अभियंता को अपराधियों ने ब्लेड मार कर घायल कर दिया. बाद में मरा समझ कर सड़क किनारे झाड़ी में फेंक कर फरार हो गये.
घटना गोपालगंज सीमा से सटे जामो -बड़हरिया पथ की है. घटना को लेकर जामो थाने में कनीय अभियंता के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने बताया कि सारण नहर प्रमंडल के बरौली में कार्यरत कनीय अभियंता उपेंद्र प्रसाद बाइक से अपने घर सीवान के पड़रौनी गांव जा रहे थे.
रास्ते में जामो थाने के पुरैना गांव के पास बाइक पर सवार छह अपराधी पहुंचे और कनीय अभियंता की बाइक लूटने लगे. अभियंता ने इसका विरोध किया. इस पर अपराधियों ने बंदूक के कुंदे से लहूलुहान कर चाकू मार दिया. हमले से गंभीर रूप से घायल अभियंता बेहोश हो गये.
अपराधियों ने उन्हें मरा समझ लिया और सड़क के किनारे झाड़ी में फेंक कर सभी फरार हो गये. आसपास के लोगों ने घायल अभियंता को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भरती कराया. इस मामले को लेकर सीवान के जामो, बड़हरिया के साथ गोपालगंज के मांझा और बरौली पुलिस ने अपराधियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.