गोपालगंज : जहां आस्था का महापर्व हो, वहां महंगाई नतमस्तक होगी ही. लोक आस्था और सांस्कृति, समरसता के इस पर्व पर खरीदारी उत्साह से हो रही है. सोमवार को बाजार छठ पर्व के आगोश में रहा. शहर के मुख्य बाजारों में तो पूजा सामग्री से लेकर अन्य जरूरी सामान की दुकानों पर खरीदारों की भीड़ से जाम जैसी स्थिति बनी रही. साथ ही गली – मुहल्ले तक दुकानों पर भीड़ देखी गयी.
इस बार 20 करोड़ से अधिक का करोबार होने का अनुमान है. छोटी छठ के कारण अधिकजर लोगों ने सोमवार को ही खरीदारी कर ली. हालांकि मंगलवार की दोपहर तक बाजार में इसी तरह की चहल-पहल रहने की बात कही जा रही है. थाना चौक से लेकर डाकघर चौराहे तक छठ की सामग्री से पूरा बाजार भरा पड़ा था.
ऊग हो सूर्यदेव भइले अरघ के बेर… : ऊग हो सूर्यदेव भइले अरघ के बेर…, जैसे गीतों से शहर और गांव गूंज रहा है. लोक संस्कृति, लोक संस्कार और प्रकृति प्रेम को संजोये सूर्य उपासना का महापर्व छठ के भक्ति का रंग हर तरफ दिखने लगा है. पर्व की तैयारी को लेकर सभी लोग लगे हुए हैं.
संस्कृति धरोहर को समेटे हुए इस पर्व को मनाने में हर तबका व्यस्त है. कहीं घाटों की सफाई -रंगाई और सजावट हो रही है, तो कहीं पूजा सामग्री को खरीदने में लोग व्यस्त हैं. हर घर में छठ गीत गूंज रहा है. महिलाएं पर्व की तैयारी में जहां मग्न हैु, वहीं पुरुष पर्व में लगने वाले सामान को जुटाने में लगे हैं. परदेसियों के घर आने से टोला गांव गुलजार हो रहा है.