किशोरी को धोखे से बुला किया अपहरण

किशोरी को धोखे से बुला किया अपहरण गोपालगंज. 16 वर्षीया किशोरी को धोखे से बुला कर अपहरण कर लिया गया है. मां ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उचकागांव थाना क्षेत्र के पेेनुलाखास गांव के मुमताज अंसारी 12 अगस्त को किशोरी के घर आया. उसने किसी रिश्तेदार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2015 6:27 PM

किशोरी को धोखे से बुला किया अपहरण गोपालगंज. 16 वर्षीया किशोरी को धोखे से बुला कर अपहरण कर लिया गया है. मां ने गांव के ही तीन लोगों के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी है. उचकागांव थाना क्षेत्र के पेेनुलाखास गांव के मुमताज अंसारी 12 अगस्त को किशोरी के घर आया. उसने किसी रिश्तेदार से मिलने के बहाने बुला कर उसका अपहरण कर लिया. पीड़ित पिता का आरोप है कि वह अपने परिवार में किसी की बीमारी होने पर दिखाने के लिए गोपालगंज शहर चले गये थे. इधर, घर में उनकी पुत्री अपने दो छोटे-छोटे भाइयों के साथ थी. पड़ोसी ने अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिल कर उनकी पुत्री को अगवा कर लिया.