महिला को किया अगवा, प्राथमिकी
महिला को किया अगवा, प्राथमिकीगोपालगंज. महिला को दरवाजे पर से अगवा कर लिया गया है. पति ने अपने साले तथा चार अन्य पर अपहरण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. महम्मदपुर थाने के कुशहर गांव के उपेंद्र दास की पत्नी निक्की देवी अपने दरवाजे पर थी. इसी बीच बोलेेरो पर सवार चार लोग […]
महिला को किया अगवा, प्राथमिकीगोपालगंज. महिला को दरवाजे पर से अगवा कर लिया गया है. पति ने अपने साले तथा चार अन्य पर अपहरण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. महम्मदपुर थाने के कुशहर गांव के उपेंद्र दास की पत्नी निक्की देवी अपने दरवाजे पर थी. इसी बीच बोलेेरो पर सवार चार लोग आये तथा उसकी पत्नी को जबरन अपनी बोलेरो पर बैठा कर ले भागे. पति ने बचाने की कोशिश की, तो उसके साथ मारपीट की गयी. उसे एक पुत्र तथा एक पुत्री है. पीड़ित पति ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए गुहार लगायी है.