मौनिया चौक गोलीकांड में कोर्ट से मांगा कुर्की का आदेश
गोपालगंज : शहर के मौनिया चौक गोलीकांड में आरोपितों की गिरफ्तारी में विफल पुलिस अब फरार चल रहे आरोपित के घर इस्तिहार चिपकाने व कुर्की करने के लिए नगर इंस्पेक्टर ने सीजेएम कोर्ट में अरजी दाखिल की है. कोर्ट से आदेश मांगा गया है. आदेश मिलते ही आरोपित की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई […]
गोपालगंज : शहर के मौनिया चौक गोलीकांड में आरोपितों की गिरफ्तारी में विफल पुलिस अब फरार चल रहे आरोपित के घर इस्तिहार चिपकाने व कुर्की करने के लिए नगर इंस्पेक्टर ने सीजेएम कोर्ट में अरजी दाखिल की है. कोर्ट से आदेश मांगा गया है. आदेश मिलते ही आरोपित की संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई की जायेगी.
ध्यान रहे कि गत नौ नवंबर को मांझा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव निवासी रंजन सिंह तथा ललित सिंह को मौनिया चौक पर सरेयाम गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. पुलिस घायल रंजन सिंह के बयान पर नगर के श्याम सिनेमा रोड निवासी सूरज प्रसाद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी थी, लेकिन अब तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने के बाद नगर इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने सीजेएम कोर्ट में आरोपित के घर इस्तिहार चिपकाने तथा कुर्की के लिए अरजी दाखिल की है.