जिले के सात अफसरों से डीएम ने मांगा जवाब

गोपालगंज : डीएम राहुल कुमार ने जिले के सात अधिकारियों से जवाब-तलब किया है.उन्होंने 12 नवंबर को आयोजित जनता दरबार में अधिकारियों को बिना सूचना अनुपस्थित रहने के मामले में यह कार्रवाई की गयी है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीSpies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2015 2:54 AM

गोपालगंज : डीएम राहुल कुमार ने जिले के सात अधिकारियों से जवाब-तलब किया है.उन्होंने 12 नवंबर को आयोजित जनता दरबार में अधिकारियों को बिना सूचना अनुपस्थित रहने के मामले में यह कार्रवाई की गयी है.

उन्होंने अपने पत्रांक 269 दिनांक 14 नवंबर 2015 में कहा है कि बिना सूचना अनुपस्थित रहना वरीय अधिकारियों के आदेश की अवहेलना, अनुशासन हीनता एवं मन मनमाने पन का परिचायक है. उन्होंने पत्र प्राप्ति के साथ ही सभी अधिकारियों से अपना स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया है.

उन्होंने यह भी कहा है कि जिन पदाधिकारियों के द्वारा संतोष जनक जवाब नहीं दिया जायेगा. उनके विरुद्ध अनाधिकृत अनुपस्थित के मामले में कार्रवाई की जायेगी. इन पदाधिकारियों में जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, डा. वेद नारायण सिंह, जिला ईख पदाधिकारी उमेश सिंह ,कार्यपालक अभियंता विद्युत कुमार गौरव, कार्यपालक अभियंता विद्युत अभियंता, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन अशोक कुमार, कार्यपालक अभियंता पीडब्लुडी से डीएम ने जवाब तलब किया है.

डीएम के इस कार्रवाई से वरीय पदाधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version