जल संग्रह पर जोर, बनेंगे तालाब
गोपालगंज : सिंचाई व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिये गांव-गांव में तालाब का निर्माण कर जल संग्रहण किया जायेगा. योजना को धरातल पर उतारने के लिये शुक्रवार को जिला कृषि कार्यालय में चयनित प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं कृषि सलाहकार की बैठक कर सर्वे कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है. गौरतलब हैं […]
गोपालगंज : सिंचाई व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिये गांव-गांव में तालाब का निर्माण कर जल संग्रहण किया जायेगा. योजना को धरातल पर उतारने के लिये शुक्रवार को जिला कृषि कार्यालय में चयनित प्रखंडों के प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं कृषि सलाहकार की बैठक कर सर्वे कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है.
गौरतलब हैं कि प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के अंतर्गत राज्य के चयनित प्रखंडों में जिला के छह प्रखंड क्रमश: बैकुंठपुर, मांझा, गोपालगंज,बरौली, भोरे तथा हथुआ का चयन विशेष सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिये किया गया है. इन प्रखंडों में किसानों के चयन तथा सार्वजनिक तालाबों का सर्वे करने का निर्देश दिया गया है.