मौत पर फूटा जनाक्रोश

मांझागढ़. (गोपालगंज). अनियंत्रित ट्रैक्टर के कुचलने से साइकिल सवार की मौत को देख लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. मौके पर मौजूद लोग ट्रैक्टर की तरफ दौड़े. इसे देख ट्रैक्टर को छोड़ कर चालक जान बचा कर भाग निकला . लोगों ने ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया . थोड़ी ही देर में ट्रैक्टर धू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2013 10:00 PM

मांझागढ़. (गोपालगंज). अनियंत्रित ट्रैक्टर के कुचलने से साइकिल सवार की मौत को देख लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. मौके पर मौजूद लोग ट्रैक्टर की तरफ दौड़े. इसे देख ट्रैक्टर को छोड़ कर चालक जान बचा कर भाग निकला . लोगों ने ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया . थोड़ी ही देर में ट्रैक्टर धू -धू कर जल गया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल पहुंच कर ट्रैक्टर को बुझाने में जुट गयी.पुलिस को देख आगजनी करनेवाले धीरे से घसक गये थे.पुलिस ने परिजनों को शांत करा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया . प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार की सुबह 10.15 बजे मांझा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गदी टोला गांव के महम्मद बकरीद अंसारी 50 वर्ष की मौत अनियंत्रित ट्रैक्टर के धक्का मारने से हो गयी. बताते चलें कि उक्त गांव निवासी महम्मद बकरीद मांझागढ़ बाजार से अपने घर साइकिल से जा रहा था ,तभी विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बलुआ टोला गांव के समीप धक्का मार दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. ट्रैक्टर के कुचलने से हुई महम्मद बकरीद अंसारी की मौत की खबर जैसे ही परिजनों को मिली कि परिजनों में चीत्कार मच गयी . इसकी पत्नी जैबुन नेशा का रो -रो कर हालत खराब है.

Next Article

Exit mobile version