बरतें सतर्कता, वरना ढीली होगी आपकी जेब

गोपालगंज : उपभोक्ताओं को सतर्कता बरतने की जरूरत है. थोड़ी-सी लापरवाही आपकी जेब ढीली कर देगी. बढ़ते बाजारवाद के दौर में उपभोक्ताओं में जागरूकता की कमी है. आज हर व्यक्ति उपभोक्ता है. चाहे वह कोई वस्तु खरीद रहा हो या फिर किसी सेवा को प्राप्त कर रहा हो. दरअसल, मुनाफाखोरी ने उपभोक्ताओं के लिए कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 6:16 AM

गोपालगंज : उपभोक्ताओं को सतर्कता बरतने की जरूरत है. थोड़ी-सी लापरवाही आपकी जेब ढीली कर देगी. बढ़ते बाजारवाद के दौर में उपभोक्ताओं में जागरूकता की कमी है.

आज हर व्यक्ति उपभोक्ता है. चाहे वह कोई वस्तु खरीद रहा हो या फिर किसी सेवा को प्राप्त कर रहा हो. दरअसल, मुनाफाखोरी ने उपभोक्ताओं के लिए कई तरह की परेशानियां पैदा कर दी हैं. वस्तुओं में मिलावट और निम्न गुणवत्ता की वजह से जहां उन्हें परेशानी होती है, वही सेवाओं में व्यवधान या पर्याप्त सेवा न मिलने से भी उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

सरकार ने उपभोक्ताओं को संरक्षण देने के लिए कई कानून बनाये हैं. बावजूद उपाभोक्ताओं से पूरी कीमत वसूलने के बाद उन्हें सही वस्तुएं और वाजिब सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं. इस पर शिकंजा कसने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर पर कार्रवाई होनी है.

Next Article

Exit mobile version