श्रीराम सेना ने कराया बिटिया का ब्याह, गूंजी शहनाई
गोपालगंज : बरौली प्रखंड के बतरदेह गांव में रविवार की शाम आखिरकार मैनेजर महतो के यहां श्रीराम सेना की पहल पर बिटिया की शादी धूमधाम से संपन्न हो गयी. इस परिवार को लग ही नहीं रहा था कि गरीबी से उसके घर शहनाई भी गूंजेगी. गौरतलब है कि बतरदेह गांव के मैनेजर महतो अपनी बेटी […]
गोपालगंज : बरौली प्रखंड के बतरदेह गांव में रविवार की शाम आखिरकार मैनेजर महतो के यहां श्रीराम सेना की पहल पर बिटिया की शादी धूमधाम से संपन्न हो गयी. इस परिवार को लग ही नहीं रहा था कि गरीबी से उसके घर शहनाई भी गूंजेगी. गौरतलब है
कि बतरदेह गांव के मैनेजर महतो अपनी बेटी नेहा की शादी वर्ष 2014 में ही फरुखाबाद के मैजे लाल के पुत्र से तय कर ली, लेकिन बरात को खिलाने एवं बेटी की विदाई का खर्च नहीं जुटा पाने के कारण विवाह की तिथि तय नहीं हो पा रही थी. जब इसकी जानकारी श्रीराम सेना को हुई, तो उसने शादी का खर्च उठाने का बात कहते हुए विवाह की तिथि निर्धारित करायी.
श्रीराम सेना की तरफ से तिलक का वर्तन, लड़की की विदाई के कपड़ा एवं दो सौ बराती के नास्ता एवं खाना का प्रबंध करा कर धूमधाम से शादी संपन्न करायी गयी. इस अवसर पर श्रीराम सेना के जिलाध्यक्ष रमेश गुप्ता, मधुकर प्रसाद, शंभु प्रसाद, अमजीत, राकेश कुमार, तथा बतरदेह के अमृतेश मिश्रा, टूना पांडेय, नवनीत कुमार सहित दर्जनों युवक उपस्थित होकर व्यवस्था में अहम भूमिका निभायी तथा बिटिया की विदाई कर वापस लौटे. श्रीराम सेना की यह पहल न सिर्फ क्षेत्र में चर्चा की विषय बना हुआ है बल्कि यह पहल सामाज को एक नयी दिशा भी दिया है.