वाहन चोरों से मालिकों की नींद उड़ी
गोपालगंज : वाहन चोरों ने नगर थाना क्षेत्र के चैनपट्टी गांव से अवधेश सिंह की बोलेरो सोमवार की रात 11.30 बजे के बाद चोरी कर ली. शहरी व ग्रामीण इलाकों से वाहन चोरी का सिलिसला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वाहन चोरों का पता नहीं लगाने से अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर लोग […]
गोपालगंज : वाहन चोरों ने नगर थाना क्षेत्र के चैनपट्टी गांव से अवधेश सिंह की बोलेरो सोमवार की रात 11.30 बजे के बाद चोरी कर ली. शहरी व ग्रामीण इलाकों से वाहन चोरी का सिलिसला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. वाहन चोरों का पता नहीं लगाने से अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर लोग उंगली उठाने लगे हैं.
बीते दस माह में 65 से अधिक वाहन पर चोर हाथ साफ कर चुके हैं.
समारणाालय गेट से लेकर अस्पताल चौक तथा डाकघर चौक से लेकर चिराई घर के बीच भी वाहन सुरक्षित नहीं है. इस साल अभी तक अकेले इसी क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक वाहनों चोरी की हो चुकी है. पूरे जिले के आंकड़ों पर गौर करें, तो वर्तमान वर्ष में अबतक 65 से भी अधिक वाहनों को चोर उड़ा चुके हैं. अधिकतर मामलों का उद्भेदन कर पाने में पुलिस अबतक विफल रही है.