अब प्रखंड स्तर पर निबटायी जायेंगी जन समस्याएं

अब प्रखंड स्तर पर निबटायी जायेंगी जन समस्याएं हर माह के प्रथम मंगलवार को लगेगा जनता दरबार बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष करेंगे सुनवाईसभी विभाग के अधिकारी रहेंगे मौजूद गोपालगंज. अब प्रखंड स्तर पर जनसमस्याएं निबटायी जायेंगी. प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी संयुक्त रूप से जनता दरबार लगायेंगे. डीएम राहुल कुमार ने जन समस्याओं के त्वरित निष्पादन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 6:20 PM

अब प्रखंड स्तर पर निबटायी जायेंगी जन समस्याएं हर माह के प्रथम मंगलवार को लगेगा जनता दरबार बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष करेंगे सुनवाईसभी विभाग के अधिकारी रहेंगे मौजूद गोपालगंज. अब प्रखंड स्तर पर जनसमस्याएं निबटायी जायेंगी. प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारी संयुक्त रूप से जनता दरबार लगायेंगे. डीएम राहुल कुमार ने जन समस्याओं के त्वरित निष्पादन को लेकर प्रखंड स्तर पर जनता दरबार लगाने का निर्देश दिया है. उन्होंने जन समस्याओं के स्थायी निदान व सुलभ न्याय के लिए यह कार्रवाई की है. जनता दरबार में सुनवाई किये गये मामले और उसके निबटारे की रिपोर्ट से वरीय अधिकारियों को अवगत कराने का निर्देश भी दिया गया है. डीएम ने प्रत्येक माह के प्रथम मंगलवार को बीडीओ की अध्यक्षता में जनता दरबार लगाये जाने का निर्देश दिया है, जिसमें सीओ और थानाध्यक्ष भी मौजूद रहेंगे. जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों की रिपोर्ट उसी दिन बीडीओ द्वारा उपविकास आयुक्त, सीओ के द्वारा अपर समाहर्ता एवं थानाध्यक्ष के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय को दी जायेगी तथा रिपोर्ट से जिला गोपनीय शाखा को भी अवगत कराया जायेगा. वहीं, प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे मंगलवार को सीओ व थानाध्यक्ष संयुक्त रूप से जनता दरबार का आयोजन कर भूमि संबंधित विवादों का निबटारा करेंगे. उसी दिन जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों और उसमें की गयी कार्रवाई की रिपोर्ट से अपर समाहर्ता को अवगत करायेंगे. डीएम के द्वारा बीडीओ को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जनता दरबार में अपने अलावा अन्य विभागों के पदाधिकारियों को शामिल होने के लिए पत्र निर्गत करें, ताकि सभी विभागों के पदाधिकारी जनता दरबार में उपस्थित हो सके. डीएम ने प्रखंड स्तर पर जनता दरबार के आयोजन को लेकर व्यापक पैमाने पर बीडीओ को प्रचार-प्रसार कराये जाने की जिम्मेवारी दी है.

Next Article

Exit mobile version