किसानों के खाते में नहीं पहुंची डीजल अनुदान राशि
किसानों के खाते में नहीं पहुंची डीजल अनुदान राशि फुलवरिया. रबी फसल को ले सरकार द्वारा रबी महोत्सव उस समय मनाया गया, जब लगभग सात व आठ पंचायतों में बुआई समाप्ति पर है. वहीं, खरीफ फसल के दौरान मिलने मिलनेवाली डीजल अनुदान राशि किसानों को रबी फसल की बुआई के बाद भी नहीं मिल सकी […]
किसानों के खाते में नहीं पहुंची डीजल अनुदान राशि फुलवरिया. रबी फसल को ले सरकार द्वारा रबी महोत्सव उस समय मनाया गया, जब लगभग सात व आठ पंचायतों में बुआई समाप्ति पर है. वहीं, खरीफ फसल के दौरान मिलने मिलनेवाली डीजल अनुदान राशि किसानों को रबी फसल की बुआई के बाद भी नहीं मिल सकी है. इसके लिए किसान जहां प्रशासनिक अधिकारियों को दोषी ठहरा रहे हैं. वहीं प्रशासन इसे बैंकों की मनमानी बता रहे हैं. फुलवरिया प्रखंड में हालत ऐसी है कि अभी तक कई किसानों के खाते में फसल अनुदान की राशि नहीं पहुंच सकी है. इसक काे लेकर प्रखंड के किसानों में काफी आक्रोश है.