अर्जेंटीना से हारा भारत
अर्जेंटीना से हारा भारतरायपुर. भारतीय टीम को लचर प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को यहां खचाखच भरे सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में हॉकी विश्व लीग (एचडब्ल्यूएफ) फाइनल्स के अपने पहले मैच में अर्जेंटीना के खिलाफ 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. पूल बी के इस मुकाबले में अर्जेंटीना ने तीनों गोल पेनल्टी कॉर्नर पर […]
अर्जेंटीना से हारा भारतरायपुर. भारतीय टीम को लचर प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को यहां खचाखच भरे सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में हॉकी विश्व लीग (एचडब्ल्यूएफ) फाइनल्स के अपने पहले मैच में अर्जेंटीना के खिलाफ 0-3 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. पूल बी के इस मुकाबले में अर्जेंटीना ने तीनों गोल पेनल्टी कॉर्नर पर दागे. गोंजालो पेइलाट (तीसरे और 60वें मिनट) ने दो, जबकि जोकिम मेनिनी ने एक गोल किया. भारत हाल में विश्व रैंकिंग में दो स्थान की छलांग से छठे स्थान पर पहुंचा है, लेकिन दुनिया की पांचवें नंबर की टीम के खिलाफ उसके प्रदर्शन में इसकी झलक नहीं दिखी. अर्जेंटीना ने मैच के दौरान पूरी तरह से दबदबा बनाये रखा, जबकि भारतीय खिलाड़ियों में सामंजस्य की कमी दिखी. अर्जेंटीना के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसे नौ पेनल्टी कॉर्नर मिले, जबकि भारत को सिर्फ एक. मेजबान टीम की परेशानी इसके अलावा अपनी फॉरवर्ड पंक्ति के दिशाहीन खेल से भी बढ़ गयी.