हाफ मैराथन में खिताब बचाने उतरेंगे अदोला और किपलागाट
हाफ मैराथन में खिताब बचाने उतरेंगे अदोला और किपलागाटनयी दिल्ली. गत चैंपियन गाये अदोला और विश्व रिकॉर्ड धारक फ्लोरेंस किपलागाट रविवार को यहां दिल्ली हाफ मैराथन में 21 किमी रेस में अपने खिताब बचाने के इरादे से उतरेंगे. एक घंटे पांच मिनट और नौ सेकेंड के साथ विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करनेवाली कीनिया की किपलागाट […]
हाफ मैराथन में खिताब बचाने उतरेंगे अदोला और किपलागाटनयी दिल्ली. गत चैंपियन गाये अदोला और विश्व रिकॉर्ड धारक फ्लोरेंस किपलागाट रविवार को यहां दिल्ली हाफ मैराथन में 21 किमी रेस में अपने खिताब बचाने के इरादे से उतरेंगे. एक घंटे पांच मिनट और नौ सेकेंड के साथ विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करनेवाली कीनिया की किपलागाट ने पिछले साल एक घंटे 10 मिनट और चार सेकेंड के साथ लगातार दूसरी बार यहां खिताब जीता था. अदोला पिछले साल पुरुष वर्ग में 59.06 के कोर्स रिकॉर्ड के साथ खिताब जीतने में सफल रहे थे. विश्व रिकॉर्ड धारक एरिट्रिया के जेरसेनाय ताड़से की मौजूदगी में, हालांकि अदोला को खिताब बचाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. पुरुष वर्ग में इसके अलावा इथोपिया के मोसिनेट जेरेम्यू, 2013 के चैंपियन अतसेदु सेगे, सेगाय केबेदे और कीनिया के एलेक्स कोरियो और युगांडा के मोसेस किपसिरो कड़ी चुनौती पेश करेंगे. महिला वर्ग में किपलागाट को अपनी हमवतन और गत ओलिंपिक मैराथन चैंपियन टिकी गेलेना, सिंथिया लिमो के अलावा इथोपिया की वर्कनेश देगेफा से कड़ी चुनौती मिलेगी. पुरुष वर्ग में भारतीय चुनौती की अगुआई गत चैंपियन सुरेश कुमार, जबकि महिला वर्ग में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक ओपी जैशा करेंगे. दिल्ली हाफ मैराथन के 11वें सत्र की शुरुआत जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम से होगी.