हमें सरकार के जवाब का इंतजार: शुक्ला
हमें सरकार के जवाब का इंतजार: शुक्लानयी दिल्लीबीसीसीआइ के वरिष्ठ अधिकारी राजीव शुक्ला ने शनिवार को कहा कि बोर्ड को भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट रिश्ते दोबारा बहाल करने के लिए सरकार के जवाब का इंतजार है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अगले महीने श्रीलंका में होनेवाली इस संभावित सीरीज के लिए पहले ही अपनी […]
हमें सरकार के जवाब का इंतजार: शुक्लानयी दिल्लीबीसीसीआइ के वरिष्ठ अधिकारी राजीव शुक्ला ने शनिवार को कहा कि बोर्ड को भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट रिश्ते दोबारा बहाल करने के लिए सरकार के जवाब का इंतजार है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अगले महीने श्रीलंका में होनेवाली इस संभावित सीरीज के लिए पहले ही अपनी सरकार से स्वीकृति मिल गयी है, जबकि भारत को अब भी सरकार की स्वीकृति का इंतजार है. शुक्ला ने कहा, ‘हम पहले ही विदेश मामलों के मंत्रालय में आवेदन कर चुके हैं. लेकिन (विदेश मंत्री) सुषमा स्वराज राष्ट्रमंडल सम्मेलन में भाग लेने के लिए माल्टा में है इसलिए हम उनके वापस लौटने का इंतजार कर रहे हैं. वे लौटने पर इस बारे में फैसला करेंगी.’ उन्होंने कहा, ‘दो बोर्ड (पीसीबी और बीसीसीआइ) पहले ही फैसला कर चुके हैं. अब फैसला भारत सरकार को करना है. हमें सरकार की स्वीकृति का इंतजार है.’ शुक्ला ने कहा, ‘खेल को राजनीति और राजनयिक विवादों में नहीं घसीटा जाना चाहिए. सरकार की सहमति के बिना हम पाकिस्तान के साथ सीरीज पर फैसला नहीं कर सकते. यही कारण है कि हमने सरकार को लिखा है और उनके जवाब का इंतजार है. जैसे ही हमें जवाब मिलेगा हम इससे अवगत करा देंगे.’भारत और पाकिस्तान के बीच होनेवाली इस संभावित सीरीज के तटस्थ मेजबान के रूप में श्रीलंका सामने आया है. यह सीरीज संभवत: 15 दिसंबर से जनवरी के पहले हफ्ते तक खेली जायेगी और इसमें तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो टी-20 मैच हो सकते हैं. दोनों देशों के बीच 2007 से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला गया है. हालांकि, पाकिस्तान ने 2012-13 में सीमित ओवरों की संक्षिप्त सीरीज के लिए भारत का दौरा किया था.