इंडिया इंटरनेशनल हैंड वूमेन फेयर में दिखेगा बिहार के बुनकरों का जलवा
इंडिया इंटरनेशनल हैंड वूमेन फेयर में दिखेगा बिहार के बुनकरों का जलवा इंडिया हैंडलूम ब्रांड योजना के तहत निबंधित बिहार के बुनकरों को मिलेगी वुमेन फेयर में जगह चेन्नई में नौ से 11 मार्च तक चलेगा इंडिया इंटरनेशनल हैंड वूमेन फेयर, कई राज्यों के बुनकर होंगे शामिल संवाददाता, पटना चेन्नई में नौ से 11 मार्च […]
इंडिया इंटरनेशनल हैंड वूमेन फेयर में दिखेगा बिहार के बुनकरों का जलवा इंडिया हैंडलूम ब्रांड योजना के तहत निबंधित बिहार के बुनकरों को मिलेगी वुमेन फेयर में जगह चेन्नई में नौ से 11 मार्च तक चलेगा इंडिया इंटरनेशनल हैंड वूमेन फेयर, कई राज्यों के बुनकर होंगे शामिल संवाददाता, पटना चेन्नई में नौ से 11 मार्च तक चलनेवाले इंडिया इंटरनेशनल हैंड वूमेन फेयर में इस बार बिहार के बुनकरों का जलवा दिखेगा. द हैंडलूम एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ने वूमेन फेयर में अधिक-से-अधिक बुनकरों को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. प्रमोशन काउंसिल ने हस्तकरघा व रेशम निदेशालय को इस बाबत पत्र भेजा है. हस्तकरघा निदेशक ने बुनकर बाहुल्य आठ जिलों के उद्योग महाप्रबंधकों को अपने-अपने जिलों में बुनकर सहयोग समितियों से इंडिया इंटरनेशनल हैंड वूमेन फेयर में शामिल होने को इच्छुक बुनकरों से आवेदन मांगने को कहा है. बिहार में बांका, नवादा, नालंदा, पटना, मधुबनी, सीवान, औरंगाबाद और रोहतास बुनकर वाहुल्य जिले हैं. आठों जिलों के उद्योग महाप्रबंधकों को हस्तकरघा निदेशक ने स्पष्ट कर दिया है कि इंडिया इंटरनेशनल हैंड वूमेन फेयर में उन्हीं बुनकरों को जगह मिलेगी, जो इंडिया हैंडलूम ब्रांड योजना के तहत निबंधित होंगे. उन्होंने यह भी क्लीयर कर दिया है कि वूमेन फेयर में प्रदर्शनी लगानेवालों के तमाम लेन-देन बैंकों के मार्फत ही होंगे.