21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा विधायक दल की बैठक में आज होगा नेता के नाम का एलान

भाजपा विधायक दल की बैठक में आज होगा नेता के नाम का एलाननंदकिशोर यादव का नेता बनना तय संवाददाता, पटनाभाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की रविवार को होनेवाली बैठक में विधायक दल के नेता के नाम का एलान होगा. नंदकिशोर यादव का नेता बनना तय माना जा रहा है. केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री तथा बिहार […]

भाजपा विधायक दल की बैठक में आज होगा नेता के नाम का एलाननंदकिशोर यादव का नेता बनना तय संवाददाता, पटनाभाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों की रविवार को होनेवाली बैठक में विधायक दल के नेता के नाम का एलान होगा. नंदकिशोर यादव का नेता बनना तय माना जा रहा है. केंद्रीय रसायन व उर्वरक मंत्री तथा बिहार के चुनाव प्रभारी अनंत कुमार व पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव डा. अनिल जैन पर्यवेक्षक के रूप में मौजूद रहेंगे. शनिवार को सुशील कुमार मोदी के पोलो रोड स्थित सरकारी आवास पर नवनिर्वाचित विधायकों की अनौपचारिक बैठक हुई. इस बैठक में कई विधायक मौजूद थे. भाजपा विधायक दल का नेता ही विपक्ष का नेता होगा, इसलिए भी इस पद का महत्व है. रविवार को शाम 5 बजे होटल मौर्य में विधायकों की बैठक होगी. पार्टी के दोनों पर्यवेक्षक भी उसी दिन ही पहुंचेगे. पिछली विधानसभा में सरकार से जब भाजपा अलग हुई, तो नंदकिशोर यादव को विधायक दल का नेता बनाया गया था. भाजपा विधायक दल का नेता होने की वजह से वे विपक्ष का नेता भी बने थे. भाजपा में श्री यादव का नाम के अलावा गया शहर के विधायक प्रेम कुमार का नाम भी नेता पद का लिए उछल रहा है. वे अति पिछड़ा समाज से आते हैं. विधायक दल के नेता पद के लिए श्री यादव का पलड़ा भारी है. कुशल प्रशासक के साथ- साथ इनकी पहचान एक कुशल वक्ता के रुप में भी है. सुशील कुमार मोदी भाजपा विधानमंडल दल के नेता बने रहेंगे. नेता का वाद उपनेता का चयन भी होना है. पिछली विधानसभा में राजगीर से पार्टी के विधायक एसएन आर्य उपनेता थे. इस बार वे चुनाव हार गये. इधर दल के भीतर इसके लिए भी रसाकसी चल रही है कि मुख्य सचेतक कौन होगा. पिछली विधान सभा में पटना शहर के कुम्हरार से विधायक अरुण कुमार सिन्हा मुख्य सचेतक थे. दल के भीतर कुछ विधायक यह भी सवाल खड़ा कर रहे हैं के सभी पद पटना को नहीं मिलना चाहिए. इधर विधायक दल की बैठक का एक दिन पहले शनिवार को मोदी के पोलो रोड स्थित आवास पर कई नवनिर्वाचित विधायक जुटे. इसमें रविवार को होने वाली बैठक को लेकर चर्चा हुई. इसमें श्री मोदी को अलावा नंदकिशोर यादव व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें