सरकार मिल मालिकों से किसानों को दिलाए 1310 करोड़ : प्रेम कुमार

सरकार मिल मालिकों से किसानों को दिलाए 1310 करोड़ : प्रेम कुमारसंवाददातापटना. पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. प्रेम कुमार ने कहा है कि धान लेकर चावल नहीं लौटाने वाले चावल मिल मालिकों ने किसानों का बकाया पिछले तीन साल से नहीं दिया है. सरकार इस मामले में तुरंत कार्रवाई कर के धान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 7:22 PM

सरकार मिल मालिकों से किसानों को दिलाए 1310 करोड़ : प्रेम कुमारसंवाददातापटना. पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. प्रेम कुमार ने कहा है कि धान लेकर चावल नहीं लौटाने वाले चावल मिल मालिकों ने किसानों का बकाया पिछले तीन साल से नहीं दिया है. सरकार इस मामले में तुरंत कार्रवाई कर के धान के बकाया राशि1310 करोड़ रुपये लौटवाने के लिए कदम उठाये. सरकार अपने स्तर किसानों का भुगतान करे. डा. कुमार ने कहा कि राज्य के किसानों की स्थिति अत्यंत ही दयनीय बनी हुई है. मिल मालिक भुगतान नहीं कर रहे हैं. डा. कुमार ने कहा कि चावल मिल मालिकों ने धन लेकर चावल नहीं देने के मामला साल 2011 –12 में 427.74 करोड़, साल 2012–13 में 732.8 करोड़ एवं साल साल 2013 –14 में 150.34 करोड़ रुपये मिलाकर कुल 1310 करोड़ रुपये बाकी हैं, जिसे सरकार दिलवाने में किसानों की मदद करें. डा. कुमार ने कहा कि राज्य में किसानों की स्थिति खराब होने के कारण यहां के किसानों ने पिछले साल आत्महत्या तक कर ली. उन्होंने सरकार से मांग कि है कि किसानों कि आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए तत्काल कदम उठाए और किसानों का बकाया राशि लौटवाने में मदद करे.

Next Article

Exit mobile version