ज्योतिषाचार्य बनने का प्रयास कर रहे रामविलास पासवान : श्याम
ज्योतिषाचार्य बनने का प्रयास कर रहे रामविलास पासवान : श्यामसंवाददाता, पटनाकेंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बयान कि ”बिहार में दो साल के अंदर मध्यावती चुनाव होगे” पर पूर्व मंत्री व जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान जगजाहिर मौसमी वैज्ञानिक के बाद अब ज्योतिषाचार्य बनने का प्रयास […]
ज्योतिषाचार्य बनने का प्रयास कर रहे रामविलास पासवान : श्यामसंवाददाता, पटनाकेंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बयान कि ”बिहार में दो साल के अंदर मध्यावती चुनाव होगे” पर पूर्व मंत्री व जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान जगजाहिर मौसमी वैज्ञानिक के बाद अब ज्योतिषाचार्य बनने का प्रयास कर रहे हैं. ये वही लोग हैं जो कल तक बिहार में सत्तासीन होने के लिए नित्य नये-नये हथकंडे अपना रहे थे. अब वे जनता के फैसले का स्वागत करने के बजाये लोगों को दिग्भ्रमित व गुमराह करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने विधानसभा चुनाव में महागंठबंधन को राज्य की बेहतरी के लिए चुना है, जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में साकार हो रहा है. श्याम रजक ने कहा कि रामविलास पासवान का बयान हिटलर के प्रचार मंत्री गोयबल्स की याद दिलाता है. जो हिटलर को सपने दिखाया करता था कि शाम की चार इंग्लैंड में पीयेंगे. हिटलर व उसके मंत्री गोयबल्स का परिणाम दुनिया जानती है. पूर्व मंत्री ने भाजपा और उनके सहयोगी पार्टी को राज्यहित में नसीहत देते हुए कहा कि बेहतर होगा कि छिटा-कशी करने के बजाये बिहार की जनता के विकास के लिए राज्यहित में काम करें.