उचकागांव से मासूम समेत मां का अपहरण
उचकागांव से मासूम समेत मां का अपहरण उचकागांव. बोलोरो पर सवार अपराधियों ने मासूम बच्चे समेत उसकी मां को अगवा कर लिया. अपहृत महिला के ससुर के बयान पर थाने में दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने अपहरण के इस मामले में गंभीरता से लेकर छापेमारी शुरू कर दी है. […]
उचकागांव से मासूम समेत मां का अपहरण उचकागांव. बोलोरो पर सवार अपराधियों ने मासूम बच्चे समेत उसकी मां को अगवा कर लिया. अपहृत महिला के ससुर के बयान पर थाने में दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने अपहरण के इस मामले में गंभीरता से लेकर छापेमारी शुरू कर दी है. मथौली खास गांव के नंदजी साह अपने दरवाजे पर बैठे थे. इसी बीच बोलेरो पर सवार दो लोग वहां पहुंचे तथा धमकी देते हुए जबरन उनके घर में घुस गये. घर में मौजूद उनकी बहू तथा उसकी मासूम बेटी गुड़िया को अपने कब्जे में लेने के बाद दोनों लोग भाग निकले. काफी खोजबीन के बाद भी अपहृत मां-बेटी के बारे में कोई सुराग नहीं मिलने पर घटना की थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. दर्ज प्राथमिकी में मथौली गांव के ही मोहन साह तथा लालबाबू साह को नामजद किया गया है.