ट्रक समेत चार लाख की अवैध शराब जब्त

ट्रक समेत चार लाख की अवैध शराब जब्त उत्पाद विभाग का छापा : सिधवलिया के लोहिजरा में चल रहा था अवैध कारोबार18 ड्रम स्पिरिट के अलावा शराब बनाने की भारी मात्रा में सामग्री बरामदउत्पाद विभाग को चकमा देकर भागने में सफल रहे कारोबारीफोटो-7संवाददाता, महम्मदपुरसिधवलिया थाना क्षेत्र के लोहिजरा कुंवर टोला में उत्पाद विभाग की टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 6:22 PM

ट्रक समेत चार लाख की अवैध शराब जब्त उत्पाद विभाग का छापा : सिधवलिया के लोहिजरा में चल रहा था अवैध कारोबार18 ड्रम स्पिरिट के अलावा शराब बनाने की भारी मात्रा में सामग्री बरामदउत्पाद विभाग को चकमा देकर भागने में सफल रहे कारोबारीफोटो-7संवाददाता, महम्मदपुरसिधवलिया थाना क्षेत्र के लोहिजरा कुंवर टोला में उत्पाद विभाग की टीम ने रविवार को छापेमारी कर एक बड़े शराब तस्करों के नेटवर्क का खुलासा किया है. उत्पाद विभाग की छापेमारी में ट्रक समेत 18 ड्रम स्पिरिट बरामद की गयी है. इसका बाजार मूल्य चार लाख से अधिक बताया गया है. हालांकि कारोबारी उत्पाद विभाग की टीम को चकमा देकर भागने में सफल रहे. उत्पाद अधीक्षक प्रिय रंजन ने मुखबिरों से मिली सूचना पर उत्पाद निरीक्षक राजेश कुमार सिन्हा, मनोज कुमार सिन्हा के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई का आदेश दिया. उत्पाद विभाग की टीम ने लोहिजरा गांव में छापेमारी कर कृष्ण यादव के घर के समीप से शराब के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए 18 ड्रम स्पिरिट एवं अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया. विभागीय सूत्रों ने बताया कि पिछले एक दशक से यहां शराब का अवैध कारोबार चल रहा था. इस कारोबार में कथित रूप से पुलिस के भी शामिल होने की बात सामने आयी है. उत्पाद विभाग के अधीक्षक ने बताया कि पूरे प्रकरण में माफियाओं के नेटवर्क को भी खंगाला जा रहा है. शराब के इस अवैध कारोबार का नेटवर्क काफी लंबा होने की बात सामने आयी है. हालांकि जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version