बलथरी चेक पोस्ट से भागे दो दर्जन ट्रक जब्त

बलथरी चेक पोस्ट से भागे दो दर्जन ट्रक जब्त सासामुसा में कुचायकोट पुलिस ने ट्रकों को जब्त कियाबाद में पहुंचे डीटीओ ने ट्रकों की जांच कर वसूला जुर्मानामाफियाओं के इशारे पर बैरियर से भागे थे ट्रक लेकरफोटो-8संवाददाता, सासामुसाइस्ट एंड वेस्ट कॉरीडोर पर स्थित बलथरी चेक पोस्ट पर सक्रिय माफियाओं के प्रभाव में दो दर्जन ट्रक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 6:22 PM

बलथरी चेक पोस्ट से भागे दो दर्जन ट्रक जब्त सासामुसा में कुचायकोट पुलिस ने ट्रकों को जब्त कियाबाद में पहुंचे डीटीओ ने ट्रकों की जांच कर वसूला जुर्मानामाफियाओं के इशारे पर बैरियर से भागे थे ट्रक लेकरफोटो-8संवाददाता, सासामुसाइस्ट एंड वेस्ट कॉरीडोर पर स्थित बलथरी चेक पोस्ट पर सक्रिय माफियाओं के प्रभाव में दो दर्जन ट्रक बैरियर से भाग निकले. बिना इंट्री कराये भागने की सूचना पर कुचायकोट पुलिस ने सासामुसा में घेराबंदी कर ट्रकों को जब्त कर लिया. जब जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर झा को इसकी सूचना मिली, तो उन्होंने अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच कर ट्रकों की जांच की. जांच के दौरान 20 ट्रकों से जुर्माना लिये जाने की बात सामने आयी है. कई ट्रकों के कागजात सही थे तथा वे ओवरलोड नहीं पाये गये, जिन्हें छोड़ दिया गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि सासामुसा स्थित सिनेमा हॉल के समीप पुलिस बल ने ट्रकों को जब्त करने में सफलता पायी, जिसकी सूचना पर परिवहन विभाग के अधिकारी कार्रवाई में जुट गये. चालकों ने बताया कि उन्हें मौके पर स्थित कुछ लोगों ने इशारा कर निकलने में मदद की.

Next Article

Exit mobile version