चिकित्सा पदाधिकारी ने तीन नामजद व सैकड़ों अज्ञात पर दर्ज करायी प्राथमिकी गोपालगंज. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कुचायकोट के चिकित्सा पदाधिकारी ने आवास में घुस कर तोड़फोड़ करने, मारपीट करने के साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी तोड़फोड़ करने को लेकर तीन नामजद तथा सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओपी लाल ने आरोप लगाया है कि दुर्घटना में मृत युवकों के परिजनों ने अस्पताल पहुंचते ही गाली-गलौज तथा तोड़फोड़ शुरू कर दी. वे उस समय अपने आवास में थे. सूचना लेट से मिलने के कारण वे अभी तैयार ही हो रहे थे कि उग्र लोग उनके आवास पर पहुंच कर वहां भी गाली-गलौज एवं हंगामा करने लगे. सैकड़ों लोगों का हुजूम आवास पर तोड़फोड़ करने लगा. वे कुछ समझ पाते की लोगों ने हमला कर दिया तथा मारपीट की. चिकित्सा पदाधिकारी ने ब्रजेश मिश्रा, रंजन पांडेय, अमित पांडेय सहित सैकड़ों लोगों को आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
चिकत्सिा पदाधिकारी ने तीन नामजद व सैकड़ों अज्ञात पर दर्ज करायी प्राथमिकी
चिकित्सा पदाधिकारी ने तीन नामजद व सैकड़ों अज्ञात पर दर्ज करायी प्राथमिकी गोपालगंज. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कुचायकोट के चिकित्सा पदाधिकारी ने आवास में घुस कर तोड़फोड़ करने, मारपीट करने के साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भी तोड़फोड़ करने को लेकर तीन नामजद तथा सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. चिकित्सा पदाधिकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement