खन्ना की मदद मांगी पीटीएफ ने
खन्ना की मदद मांगी पीटीएफ नेकराची. पाकिस्तान टेनिस महासंघ (पीटीएफ) ने अगले साल चीन के खिलाफ लाहौर में डेविस कप एशिया ओसियाना क्षेत्रीय ग्रुप ए मुकाबले के आयोजन के लिए एशियाई टेनिस महासंघ (एटीएफ) के नवनियुक्त अध्यक्ष अनिल खन्ना की मदद मांगी है. अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ के भी उपाध्यक्ष खन्ना ने पीटीएफ के निमंत्रण पर […]
खन्ना की मदद मांगी पीटीएफ नेकराची. पाकिस्तान टेनिस महासंघ (पीटीएफ) ने अगले साल चीन के खिलाफ लाहौर में डेविस कप एशिया ओसियाना क्षेत्रीय ग्रुप ए मुकाबले के आयोजन के लिए एशियाई टेनिस महासंघ (एटीएफ) के नवनियुक्त अध्यक्ष अनिल खन्ना की मदद मांगी है. अंतरराष्ट्रीय टेनिस महासंघ के भी उपाध्यक्ष खन्ना ने पीटीएफ के निमंत्रण पर इस सप्ताह लाहौर और इस्लामाबाद का दौरा किया था. पीटीएफ सचिव खालिद रहमानी ने शनिवार को कहा, ‘अनिल खन्ना एशिया में खेल के विकास पर चर्चा करने के लिये इस्लामाबाद आये थे, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के डेविस कप मुकाबलों के तटस्थ स्थानों पर आयोजन को लेकर भी बातचीत की.’ उन्होंने कहा, ‘हमारा मानना है कि एटीएफ अध्यक्ष एशियाई और अंतरराष्ट्रीय टेनिस संस्थाओं में काफी प्रभाव रखते हैं और वह चीन के खिलाफ अगले साल मार्च में होनेवाले डेविस कप एशिया ओसियाना क्षेत्रीय ग्रुप एक मुकाबले को लाहौर में करवाने के लिये आइटीएफ को मना सकते हैं.’ पीएचएफ ने लाहौर के डीएचए क्लब को चार से छह मार्च के बीच होनेवाले मुकाबले की मेजबानी के लिए सुरक्षित स्थल बताया है. रहमानी ने कहा, ‘हमने डेविस कप मुकाबले और पाकिस्तान में खेलने पर सहमति जतानेवाले विदेशी खिलाड़ियों के लिए सुरक्षा योजना पर भी चर्चा की.’