मल्खिा ने की ह्यहैदराबाद 10 किमी दौड़ह्ण की शुरुआत
मिल्खा ने की ‘हैदराबाद 10 किमी दौड़’ की शुरुआतहैदराबाद. ‘उड़न सिख’ मिल्खा सिंह ने रविवार को ‘हैदराबाद 10 किमी दौड़’ की हरी झंडी दिखा कर शुरुआत की. इसमें लगभग 10 हजार लोगों ने भाग लिया. शहर के खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए अपने जमाने के इस दिग्गज धावक ने कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता और दृढ […]
मिल्खा ने की ‘हैदराबाद 10 किमी दौड़’ की शुरुआतहैदराबाद. ‘उड़न सिख’ मिल्खा सिंह ने रविवार को ‘हैदराबाद 10 किमी दौड़’ की हरी झंडी दिखा कर शुरुआत की. इसमें लगभग 10 हजार लोगों ने भाग लिया. शहर के खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए अपने जमाने के इस दिग्गज धावक ने कड़ी मेहनत, प्रतिबद्धता और दृढ इच्छाशक्ति के मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वयं का उदाहरण दिया. मिल्खा ने दौड़ स्थल पर मौजूद लोगों से इसी तरह की प्रतिबद्धता दिखाने का आग्रह किया. यदि दौड़ की बात करें, तो मान सिंह ने पुरुष वर्ग में 28 मिनट 43 सेकेंड का समय लेकर पहला स्थान हासिल किया. बी श्रीनिवास दूसरे और दीपक कुमार तीसरे स्थान पर रहे. महिलाओं के वर्ग में मोनिका राउत ने 33 मिनट 17 सेकेंड के साथ दौड़ जीती. मोनिका चौधरी को दूसरा और मनीषा सोलंकी को तीसरा स्थान मिला. ओपन वर्ग में पुरुषों में साहंदर ने, जबकि महिलाओं में रुमा देवी ने पहला स्थान हासिल किया.