सिंचाई ही नहीं, अब लोगों को पेयजल भी मुहैया करायेगा लघु जल संसाधन विभाग

सिंचाई ही नहीं, अब लोगों को पेयजल भी मुहैया करायेगा लघु जल संसाधन विभाग कैमूर के चार पंचायतों में लघु जल संसाधन विभाग नलकूपों से सिंचाई के साथ-साथ पेयजल की भी करेगा आपूर्तिकैमूर के चार पंचायतों क्रमश: पिपरिया, भरखर, माथाचक और घटाव में नलकूप योजना पर होंगे 54.79 लाख खर्च नलकूपों से 37 हजार हेक्टेयर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 6:23 PM

सिंचाई ही नहीं, अब लोगों को पेयजल भी मुहैया करायेगा लघु जल संसाधन विभाग कैमूर के चार पंचायतों में लघु जल संसाधन विभाग नलकूपों से सिंचाई के साथ-साथ पेयजल की भी करेगा आपूर्तिकैमूर के चार पंचायतों क्रमश: पिपरिया, भरखर, माथाचक और घटाव में नलकूप योजना पर होंगे 54.79 लाख खर्च नलकूपों से 37 हजार हेक्टेयर में होगी सिंचाई , 52 हजार की आबादी को पीने का पानी भी नसीब होगासंवाददाता, पटना लघु जल संसाधन विभाग सिर्फ सिंचाई के लिए ही ग्रामीण क्षेत्रों में पानी नहीं मुहैया करायेगा, बल्कि लोगों को पेयजल आपूर्ति भी करेगा. लघु जल संसाधन विभाग इस मामले में कैमूर में पहला प्रयोग करने जा रहा है. कैमूर के चार पंचायतों में लघु जल संसाधन विभाग नलकूपों से सिंचाई के साथ-साथ पेयजल की भी आपूर्ति करेगा. चारों पंचायतों में नलकूपों से किसानों और आम ग्रामीणों को सिंचाई के साथ-साथ पेयजल भी मिलेगा. लघु जल संसाधन विभाग चारों पंचायतों की नलकूप योजना को चालू कराने पर 54.79 लाख रुपये खर्च करेगा. कैमूर के चार पंचायतों क्रमश: पिपरिया, भरखर, माथाचक और घटाव में आईआईडीएफ योजना के तहत नलकूपों से सिंचाई और पेय जल आपूर्ति की जायेगी. विभाग ने पहले चरण में योजना का काम पूरा कराने के लिए 46.57 लाख रुपये जारी किये हैं. कैमूर के चारों पंचायतों में नलकूप योजना का काम कहीं से बाधित न हो या काम में आईआईडीएफ के अभियंता-कर्मचारी कोताही न बरते, इसकी मॉनिटरिंग भू-गर्भ जल निदेशालय लगातार कगेगा. लघु जल संसाधन विभाग ने कैमूर के चारों पंचायतों में सिंचाई व पेय जल आपूर्ति योजना को अपनी अहंम योजनाओं में शामिल किया है. विभाग ने योजना का 70 प्रतिशत काम पूरा होने के बाद 8.22 लाख रुपये की स्वीकृति देने का फैसला लिया है. कैमूर मेें नलकूपों से 37 हजार हेक्टेयर में सिंचाई तो होगी ही, 52 हजार की आबादी को पीने का पानी भी नसीब होगा. कैमूर का चार पंचायतों में यदि सिंचाई व पेयजल आपूर्ति नलकूप योजना का एक्सपेरिमेंट सफल हुआ, तो इसे अन्य जिलों में भी शुरू किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version