ओबामा पहुंचे बुक स्टोर, खरीदी रश्दी की किताब

ओबामा पहुंचे बुक स्टोर, खरीदी रश्दी की किताबवॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी दोनों बेटियों-साशा और मालिया के साथ किताबें खरीदने के लिए खुद बुक स्टोर गये. वहां उन्होंने भारतीय मूल के लेखक सलमान रश्दी की भी एक किताब खरीदी. ओबामा ने कुल नौ किताबें खरीदीं जिनमें जोनाथन फ्रैंजन की ‘प्योरिटी: ए नॉवेल’, रश्दी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 6:38 PM

ओबामा पहुंचे बुक स्टोर, खरीदी रश्दी की किताबवॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा अपनी दोनों बेटियों-साशा और मालिया के साथ किताबें खरीदने के लिए खुद बुक स्टोर गये. वहां उन्होंने भारतीय मूल के लेखक सलमान रश्दी की भी एक किताब खरीदी. ओबामा ने कुल नौ किताबें खरीदीं जिनमें जोनाथन फ्रैंजन की ‘प्योरिटी: ए नॉवेल’, रश्दी की ‘टू ईयर्स एट मन्थ्स एंड टवेंटी-एट नाइट्स’ और सिंथिया वॉएट की ‘एल्स्का: ए नॉवेल ऑफ द किंगडम’ शामिल थीं. ओबामा और उनकी बेटियों ने किताबों की यह खरीददारी एक छोटे से अपशर स्ट्रीट नामक बुकस्टोर में की. वह अपने साथ भूरे रंग का खरीददारी का बैग लेकर बाहर निकले. अपनी एसयूवी की ओर बढ़ते हुए उन्होंने पत्रकारों का मुस्कुराकर अभिवादन किया. किताबों की खरीददारी के बाद कल वे डी.सी. के पड़ोस मे स्टोर में जाकर किताबें ख़रीदीं जिनमें एक किताब भारतीय मूल के चर्चित लेखक सलमान रुश्दी की भी थी.

Next Article

Exit mobile version