शादी के बाद पति से भी चल रही थी अनबन

गोपालगंज : मानसिक दबाव में आयी एकाउंटेंट की आत्महत्या के बाद कई अनसुलझे प्रश्न खड़े हो गये हैं. शादी के बाद से ही उसका पति से अनबन चल रहा था. उसने मायके में रह कर नौकरी कर ली. आत्महत्या से पहले लिखे गये सुसाइड नोट में बाल झड़ने की बात को कारण बताया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 6:53 PM

गोपालगंज : मानसिक दबाव में आयी एकाउंटेंट की आत्महत्या के बाद कई अनसुलझे प्रश्न खड़े हो गये हैं. शादी के बाद से ही उसका पति से अनबन चल रहा था. उसने मायके में रह कर नौकरी कर ली. आत्महत्या से पहले लिखे गये सुसाइड नोट में बाल झड़ने की बात को कारण बताया गया है.

पुलिस ने घटनास्थल से सुसाइड नोट और उसके मोबाइल को जब्त किया है. पुलिस मामले को खंगालने में जुट गयी है. पुलिस उसके पति और ससुराल वालों से भी संपर्क स्थापित करने की तैयारी में है. बता दें कि नगर थाने के साधु चौक मुहल्ले के सुरेश प्रसाद की पुत्री दीप्ति राज उर्फ छोटी थावे प्रखंड कार्यालय में एकाउंटेंट के पद पर काम करती थी.

शनिवार की शाम को परिजनों को खाना खिला कर सोने चली गयी. दूसरे दिन रविवार को उसका शव पंखे से लटका मिला. पुलिस के पहुंचने पर कमरे का दरवाजा खोला गया. परिजनों की मानें, तो किसी के साथ उसका कोई विवाद नहीं था. शादी के बाद ससुराल वालों से थोड़ी अनबन हुई थी. वह मायके में ही रह कर काम करती थी.

युवती के घर पर उसके पिता के अलावा दूसरा कोई भी सदस्य नहीं रहता है. बहरहाल, पुलिस ने मृतका के कमरे से बरामद साक्ष्यों के आधार पर आत्महत्या की जांच शुरू कर दी है. मोबाइल से खुलेगा आत्महत्या का राज आत्महत्या का राज मोबाइल से खुलेगा. मृतका के कमरे से बरामद मोबाइल खुलासा कर सकता है. पुलिस जब घटनास्थल पर जांच के लिए पहुंची, तो उसका मोबाइल बिस्तर पर पड़ा था. इयर फोन के अलावा पलंग पर टेबल और पर्स पड़े थे.

पुलिस ने इन सभी साबूतों को अपने कब्जे में ले लिया है. इनसे आत्महत्या की जांच करने में मदद मिलेगी. मोबाइल पर सुसाइड के दिन किसका कॉल आया था, किस-किस से बात युवती ने की थी, इसका कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है. बहन की भी हत्या कर दिया गया था आत्महत्या का रूप नगर थाने के सरेया मुहल्ले की रहनेवाली दीप्ति राज उर्फ छोटी के सिर से मां का साया बचपन में ही उठ गया था. पिता ने बड़ी बहन की शादी धूमधाम से की थी.

लेकिन, ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर आत्महत्या का रूप दिया था. बाद में जांच के बाद पुलिस ने दहेज हत्या का केस दर्ज किया था. तीन बहनों में सबसे छोटी बेटी की शादी भी पिता ने धूमधाम से की थी. लेकिन, शादी के छह माह बाद पति के साथ अनबन हो गयी, जिससे वह मायके में ही रह कर नौकरी करने लगी थी.

Next Article

Exit mobile version