मूर्ति बरामदगी के लिए सीएम करें हस्तक्षेप : मोदी
मूर्ति बरामदगी के लिए सीएम करें हस्तक्षेप : मोदीपटना. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जमुई के खैरा स्थित मंदिर से चोरी हुई 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर की 2600 साल पुरानी मूर्ति की बरामदगी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अविलंब हस्तक्षेप की मांग की है. रविवार को उन्होंने कहा कि भगवान महावीर की […]
मूर्ति बरामदगी के लिए सीएम करें हस्तक्षेप : मोदीपटना. पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जमुई के खैरा स्थित मंदिर से चोरी हुई 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर की 2600 साल पुरानी मूर्ति की बरामदगी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अविलंब हस्तक्षेप की मांग की है. रविवार को उन्होंने कहा कि भगवान महावीर की साधनास्थली, बिहार की धरती से उनकी इतनी प्राचीन मूर्ति का चोरी होना जहां दुर्भाग्यपूर्ण है, वहीं इससे जैन धर्मावलम्बियों की आस्था पर भी गहरी ठेंस पहुंची है.अंतरराष्ट्रीय बाजार में करोड़ों की कीमतवाली इस अतिप्राचीन प्रतिमा की चोरी से मंदिर पुनर्निर्माण के दौरान उसकी सुरक्षा व्यवस्था की खामियां भी उजागर हुई हैं. तीन सुरक्षा गार्डों के रहते चार चोर हथियार के बल पर मूर्ति उखाड़ कर ले जाने में सफल रहे.