अब स्कूलों में फर्स्ट एड की शक्षिा

अब स्कूलों में फर्स्ट एड की शिक्षा पहल: इमरजेंसी केयर के प्रति जागरूकता लाने के लिए सीबीएसइ बोर्ड का सकारात्मक प्रयास सहगामी पाठ्यक्रम में शामिल किया जायेगा फर्स्ट एड कोर्स फोटो न. 1 इंट्रो- फर्स्ट एड की पढ़ाई को व्यापक कवरेज देने के लिए फर्स्ट एड की पढ़ाई को डिजास्टर मैनेजमेंट में टॉपिक के रूप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 6:28 PM

अब स्कूलों में फर्स्ट एड की शिक्षा पहल: इमरजेंसी केयर के प्रति जागरूकता लाने के लिए सीबीएसइ बोर्ड का सकारात्मक प्रयास सहगामी पाठ्यक्रम में शामिल किया जायेगा फर्स्ट एड कोर्स फोटो न. 1 इंट्रो- फर्स्ट एड की पढ़ाई को व्यापक कवरेज देने के लिए फर्स्ट एड की पढ़ाई को डिजास्टर मैनेजमेंट में टॉपिक के रूप में शामिल किया जायेगा. सीबीएसइ बोर्ड ने सभी स्कूलों को कई आवश्यक निर्देश जारी किये हैं. इसके तहत स्कूल प्रबंधक को बच्चों की सुरक्षा एवं स्वस्थ माहौल सुनिश्चित करने के लिए कहा है जिससे स्कूल में बच्चों को हर मुमकिन सेफ और स्वस्थ्य माहौल दिया जा सके. संवाददाता, गोपालगंज केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बच्चों को सुरक्षित एवं स्वस्थ माहौल प्रदान करने की कवायद शुरू कर दी है. इसके लिए सीबीएसइ बोर्ड ने सभी स्कूलों में विद्यार्थियों एवं स्कूल के कर्मचारियों को प्राथमिक चिकित्सा की शिक्षा देने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए बोर्ड के एकेडमी एंड ट्रेनिंग विभाग के संयुक्त सचिव डीटी सुदर्शन राव ने सर्कुलर जारी करते हुए स्कूल प्रबंधन को निर्देश भेज दिया है. बच्चों में फर्स्ट एड एवं बेसिक इमरजेंसी केयर के प्रति जागरूकता लाने के लिए बोर्ड लगातार सकारात्मक प्रयास कर रहा है, ताकि बच्चे सुरक्षित एवं स्वस्थ माहौल में शिक्षा प्राप्त कर सके. प्राथमिक चिकित्सा के क्षेत्र में बच्चे ज्यादा-से-ज्यादा जागरूक एवं सक्षम बन सकें, इसके लिए कक्षा छह से 10वीं तक के छात्र-छात्राओं को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग देने की व्यवस्था की जायेगी. इसके साथ ही स्कूल के कर्मचारियों को फर्स्ट एड की शिक्षा के लिए प्रेरित किया जायेगा, ताकि वे बीमार बच्चे का प्राथमिक उपचार कर सकें. कोर्स के रूप में होगा शामिल सीबीएसइ स्कूलों में प्राथमिक चिकित्सा को अब एक कोर्स के रूप में शामिल करने की तैयारी की जा रही है. इसके तहत नये सत्र से सहगामी पाठ्यक्रम में शामिल किया जायेगा. पांच मुख्य विषयों के अलावा बच्चों के लिए सहगामी पाठ्यक्रम के तहत शामिल अन्य विषयों के साथ प्राथमिक चिकित्सा की भी परीक्षा ली जायेगी. फर्स्ट एड की पढ़ाई के लिए सीबीएसइ बोर्ड ने हेल्थ एंड वेलनेश मैनुअल नामक किताब को भी लांच किया है. इसमें प्राथमिक चिकित्सा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश को भी शामिल किया गया है. स्कूल परिसर में होगी व्यवस्था स्कूलों को जारी निर्देश के अनुसार स्कूल परिसर के अंदर फर्स्ट एड बाक्स की व्यवस्था अनिवार्य होगी. साथ ही फिजिकल एजुकेशन टीचर के साथ हेल्थ शिक्षक को नियुक्त करना होगा, ताकि फर्स्ट एड की व्यवस्था एवं उसके जरूरी सामान की जांच की जा सके. हेल्थ और फिजिकल एजुकेशन शिक्षक की अनुपस्थिति में दूसरे जिम्मेवार शिक्षकों को नियुक्त करना होगा.

Next Article

Exit mobile version