ट्रैक्टर की ठोकर से छात्र की मौत घटना उचकागांव थाने के जमसड़ी गांव की पिता है विदेश में, मां का रो-रो कर बुरा हालफोटो 07उचकागांव. ट्रैक्टर की ठोकर से एक 11 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना जमसड़ी गांव में घटी है. सोमवार की सुबह जमसड़ी गांव के सुरेंद्र यादव का लड़का प्रिंस कुमार अपने घर के पास राजकिय प्राथमिक विद्यालय, जमसड़ी की दीवार पर बैठा था. इसी बीच आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ठोकर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष नवीन कुमार, सहायक दारोगा उमेश सिंह, आरपी सिंह, अब्दुल मन्नान एवं अन्य पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गये. पुलिसकर्मियों ने बिगड़ते माहौल को काबू में कर लिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर गांव के ही रमेश सिंह का है. बेटे की मौत से टूटा मां का सपना अपने बड़े पुत्र की मौत के बाद मां मुन्नी देवी का सपना टूट गया है. प्रिंस घर का बड़ा लड़का था. मां-बाप का सपना बड़े बेटे पर ही टिका था. बेटे की मौत के बाद मां का रो-रो कर बुरा हाल है. खाड़ी देश में कमाने गये पिता सुरेंद्र यादव भी घर के लिए चल पड़े हैं. इधर, प्रिंस की मौत के बाद उसके छोटे भाई-बहन रानी, रेणु और क्रिश भी सदमे में हैं. दादा के सामने ही गयी प्रिंस की जानप्रिंस की जान अपने दादा झूलन चौधरी के सामने चली गयी. घटना के समय वह स्कूल की दीवार पर बैठा था. अपने दादा से ही बात कर रहा था. सब कुछ इतना तेजी से हुआ कि बुजुर्ग दादा अपने पोते को नहीं बचा सके. उम्र के इस अंतिम पड़ाव में अपनी आंखों के सामने पोते को खोने का दर्द उन्हें हमेशा सालता रहेगा.
ट्रैक्टर की ठोकर से छात्र की मौत
ट्रैक्टर की ठोकर से छात्र की मौत घटना उचकागांव थाने के जमसड़ी गांव की पिता है विदेश में, मां का रो-रो कर बुरा हालफोटो 07उचकागांव. ट्रैक्टर की ठोकर से एक 11 वर्षीय छात्र की मौत हो गयी है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना जमसड़ी गांव में घटी है. […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है