एचएम को समारोहपूर्वक दी गयी विदाई

एचएम को समारोहपूर्वक दी गयी विदाईडीइओ भी हुए सम्मानित फोटो नं-4मांझा. अपग्रेड उच्च विद्यालय, मधुसरेया के प्रधानाध्यापक रामस्वरूप सिंह के अवकाश ग्रहण करने के बाद उन्हें विदाई दी गयी. विदाई समारोह का संचालन अली इमाम ने किया. उनके कर्तव्यों पर चर्चा हुई तथा उनसे सीख लेने की अपील छात्र-छात्राओं से की गयी. विदाई समारोह के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 6:28 PM

एचएम को समारोहपूर्वक दी गयी विदाईडीइओ भी हुए सम्मानित फोटो नं-4मांझा. अपग्रेड उच्च विद्यालय, मधुसरेया के प्रधानाध्यापक रामस्वरूप सिंह के अवकाश ग्रहण करने के बाद उन्हें विदाई दी गयी. विदाई समारोह का संचालन अली इमाम ने किया. उनके कर्तव्यों पर चर्चा हुई तथा उनसे सीख लेने की अपील छात्र-छात्राओं से की गयी. विदाई समारोह के दौरान डीइओ अशोक कुमार, पीओ अरुण कुमार ठाकुर व बीइओ तारा सिंह को भी सम्मानित किया गया. शिक्षा पदाधिकारियों व शिक्षकों ने अवकाश ग्रहण किये प्रधानाध्यापक के कर्तव्य-निष्ठा की भी जानकारी दी. उन लोगों ने प्रधानाध्यापक के बताये रास्ते पर चलने का भी आह्वान किया. अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक ने विदाई समारोह के दौरान शिक्षा विभाग तथा अपने सहयोगी शिक्षकों व अन्य शिक्षकों का आभार प्रकट किया. मौके पर बीआरपी अजय सिंह, राम बालक मिश्रा तथा मनोज लाल श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version