आइसीसी और डे-नाइट टेस्ट आयोजित करे: रिचर्डसन

आइसीसी और डे-नाइट टेस्ट आयोजित करे: रिचर्डसनदुबई. आइसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने डे-नाइट के टेस्ट क्रिकेट के सफल पदार्पण की तारीफ करते हुए उम्मीद जतायी कि और बोर्ड ऐसे मैचों का आयोजन करेंगे. ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को एडीलेड में खत्म हुए पहले डे-नाइट के क्रिकेट टेस्ट में न्यूजीलैंड को तीन विकेट से हराया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 6:28 PM

आइसीसी और डे-नाइट टेस्ट आयोजित करे: रिचर्डसनदुबई. आइसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने डे-नाइट के टेस्ट क्रिकेट के सफल पदार्पण की तारीफ करते हुए उम्मीद जतायी कि और बोर्ड ऐसे मैचों का आयोजन करेंगे. ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को एडीलेड में खत्म हुए पहले डे-नाइट के क्रिकेट टेस्ट में न्यूजीलैंड को तीन विकेट से हराया. रिचर्डसन ने एक बयान में कहा, ‘एडीलेड में डे-नाइट का पहला टेस्ट काफी कामयाब रहा. दुनिया भर के क्रिकेटप्रेमियों ने इसका मजा लिया. मैं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को इस रोमांचक मैच के लिए बधाई देता हूं. यह रोमांचक मैच था और रिकॉर्ड दर्शकों के सामने खेलभावना से खेला गया.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे यकीन है कि भविष्य में और बोर्ड डे-नाइट के टेस्ट आयोजित करेंगे और टेस्ट मैचों की शेड्यूलिंग में यह नियमित हो जायेगा.’ उन्होंने कहा, ‘हर जगह डे-नाइट का टेस्ट संभव नहीं है, लेकिन इससे खिलाड़ियों, दर्शकों, प्रसारकों और क्रिकेटप्रेमियों को नया विकल्प मिला है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि पहले मैच से सारे सबक लेकर भविष्य में भी इस तरह के बेहतरीन डे-नाइट के टेस्ट का आयोजन करें.’————–