कुंबले मुंबई इंडियंस के ह्यचीफ मेंटरह्ण पद से हटे

कुंबले मुंबई इंडियंस के ‘चीफ मेंटर’ पद से हटेमुंबई. दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने तुरंत प्रभाव से मुंबई इंडियंस के ‘चीफ मेंटर’ पद से त्यागपत्र दे दिया है. इंडियन प्रीमियर लीग की इस फ्रेंचाइजी के साथ जनवरी, 2013 से जुड़े कुंबले ने खेलों और क्रिकेट में अन्य अवसरों को तलाशने का फैसला किया है. टीम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 6:28 PM

कुंबले मुंबई इंडियंस के ‘चीफ मेंटर’ पद से हटेमुंबई. दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने तुरंत प्रभाव से मुंबई इंडियंस के ‘चीफ मेंटर’ पद से त्यागपत्र दे दिया है. इंडियन प्रीमियर लीग की इस फ्रेंचाइजी के साथ जनवरी, 2013 से जुड़े कुंबले ने खेलों और क्रिकेट में अन्य अवसरों को तलाशने का फैसला किया है. टीम ने बयान में कहा, ‘मुंबई इंडियंस इस फ्रेंचाइजी को मजबूत बनाने में योगदान देने के लिए भारत की तरफ से टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेनेवाले अनिल कुंबले का आभारी है. मेंटर के रूप में उनके पहले साल 2013 में मुंबई इंडियंस ने आइपीएल और चैंपियंस लीग जीती. मुंबई इंडियंस ने इसके बाद 2015 में भी आइपीएल जीता.’ कुंबले ने कहा, ‘मैं बेहतरीन खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन करनेवाली टीम में बदलकर पूरे संतोष के साथ पद छोड़ रहा हूं. पिछले तीन वर्षों में मुंबई इंडियंस ने अभूतपूर्व सफलताएं हासिल की तथा दो बार आइपीएल और एक बार चैंपियंस लीग जीती.’

Next Article

Exit mobile version