भूमि अधग्रिहण में भाजपा लगा रही है अड़ंगा : तेजस्वी

भूमि अधिग्रहण में भाजपा लगा रही है अड़ंगा : तेजस्वीसंवाददाता, पटनाविधानसभा सत्र के पहले दिन उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पूरी तरह सक्रिय दिखे. सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद वे अपने चैंबर में पत्रकारों के साथ बातचीत में सरकार की प्राथमिकता गिनायी. भाजपा को निशाने पर लेते हुए तेजस्वी ने कहा कि भूमि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 6:28 PM

भूमि अधिग्रहण में भाजपा लगा रही है अड़ंगा : तेजस्वीसंवाददाता, पटनाविधानसभा सत्र के पहले दिन उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव पूरी तरह सक्रिय दिखे. सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद वे अपने चैंबर में पत्रकारों के साथ बातचीत में सरकार की प्राथमिकता गिनायी. भाजपा को निशाने पर लेते हुए तेजस्वी ने कहा कि भूमि अधिग्रहण में भाजपा के लोग अड़ंगा लगा रहे हैं. इसके कारण भूमि अधिग्रहण में परेशानी हो रही है, जबकि बहुत मामलों में जमीन की राशि का भुगतान भी कर दिया गया है. तेजस्वी ने कहा कि हम काम काज को तेज करने के लिए विभागवार समीक्षा कर रहे हैं. भवन निर्माण विभाग के काम में अारक्षण को सख्ती से लागू किया जायेगा. निर्माण कार्य में 15 लाख रुपये तक के ठेका में आरक्षण का प्रावधान है. उन्होंने कहा कि अतिपिछड़ा और पिछड़ा विभाग का विस्तार किया जायेगा. इस विभाग के तहत शैक्षिक काम में शिक्षा विभाग से मदद ली जाती है. अब विभाग के स्तर पर ही इसे मजबूत किया जायेगा. मोइनुल हक स्टेडियम का होगा जीर्णोद्धारउपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा कि जल्द ही मोइनुल हक स्टेडियम का जीर्णोद्धार किया जायेगा. इसकी तैयारी की जा रही है. वहीं राजगीर में एक नया स्टेडियम बनाया जायेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विभाग के काम काज को तेज कर राज्य में विकास के काम को तेज किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version