इमारते शरिया के अमीर बनने पर बली रहमानी को राजद नेताओं ने दी बधाई

इमारते शरिया के अमीर बनने पर बली रहमानी को राजद नेताओं ने दी बधाईसंवाददाता, पटनाइमारते शरिया बिहार और झारखंंड के अमीर बनने पर बली रहमानी को राजद नेताओं बधाई दी है. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, विधानमंडल दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राजद विधायक दल के नेता एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 6:28 PM

इमारते शरिया के अमीर बनने पर बली रहमानी को राजद नेताओं ने दी बधाईसंवाददाता, पटनाइमारते शरिया बिहार और झारखंंड के अमीर बनने पर बली रहमानी को राजद नेताओं बधाई दी है. राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, विधानमंडल दल के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राजद विधायक दल के नेता एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव, राजद के प्रदेश अध्यक्ष डा रामचंद्र पूर्वे, प्रदेश उपाध्यक्ष तनवीर हसन, प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन, प्रगति मेहता एवं महासचिव भाई अरुण कुमार ने जनाब मो बली रहमानी साहब को एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस्लामिक विद्वान हैं और वे समावेशी विचार रखते हैं. उनसे देश के वर्तमान परिवेश में मुल्क व कौम की सफलता पूर्वक नेतृत्व की उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version