परिवारवाद से बाहर नहीं जा सकते लालू: मंगल
परिवारवाद से बाहर नहीं जा सकते लालू: मंगलआइना दिखाने का काम करेगी विपक्षसंवाददाता,पटनाभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व विधान पार्षद मंगल पांडेय ने लालू प्रसाद पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी यादव को राजद विधायक दल के नेता बनाये जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि लालू प्रसाद परिवारवाद से बाहर नहीं जा सकते हैं. परिवार को […]
परिवारवाद से बाहर नहीं जा सकते लालू: मंगलआइना दिखाने का काम करेगी विपक्षसंवाददाता,पटनाभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व विधान पार्षद मंगल पांडेय ने लालू प्रसाद पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी यादव को राजद विधायक दल के नेता बनाये जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि लालू प्रसाद परिवारवाद से बाहर नहीं जा सकते हैं. परिवार को राजनीति में स्थापित करने के लिए ही मिल कर चुनाव लड़ने का काम किया. उनका यही मुख्य एजेंडा था. पहली बार निर्वाचित विधायक को दल का नेता बना कर बिहार की राजनीति को नया दिशा देने का काम कि हैं. इससे राजद के सीनियर विधायक असहज महसूस कर रहे होंगे. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद को राजद विधायकों की पहले दिन की हुई बैठक में विधायक दल के नेता की घोषणा किये जाने की हिम्मत नहीं हुई. आज इसकी घोषणा कर रहे हैं. उन्हें इस बात का भय था कि दूसरे नेता कहीं विरोध नहीं कर दें. लालू प्रसाद के एजेंडे को राज्य की जनता भले नहीं समझ सकी हो, लेकिन अब देख रही है. विधानसभा में तेजस्वी यादव तो विधान परिषद में राबड़ी देवी को नेता बनाया गया. आइना दिखाने का काम करेगा विपक्षभाजपा प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि सरकार को आइना दिखाने का काम विपक्ष का है. विपक्ष द्वारा सरकार के काम-काज का आकलन किया जाता है. इसके आधार पर सरकार को आइना दिखाया जाता है. तेजस्वी यादव के उस बयान पर कि संसद में विपक्ष का दर्जा नहीं दिया गया है. इस पर मंगल पांडेय ने कहा कि तेजस्वी यादव को अभी राजनीति की समझ नहीं है. उन्हें विधान सभा कानून सीखने की जरूरत है. यहां विपक्ष के लिए संख्या पर्याप्त है. तेजस्वी यादव द्वारा पीएम पर की गयी टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि जितनी उनकी उम्र है. उससे कहीं अधिक पीएम नरेंद्र मोदी का राजनैतिक अनुभव है. देश की शान उसे दिख नहीं रहा है. उसे अपनी राजनैतिक समझदारी बढ़ानी होगी. ब्रिटेन में रेड कारपेट बिछा कर भारत के पीएम का स्वागत होता है. एक अन्य सवाल पर कहा कि गृह मंत्री के प्रभार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. वे कानून राज स्थापित करने की बात कहते हैं. मुख्यमंत्री कहने से ज्यादा उसे कर के दिखायें. बढ़ रहे अपराध पर रोक लगायें. उन्होंने हरलाखी के विधायक बसंत कुशवाहा के निधन को दुखद बताया. उन्होंने उनकी आत्मा की शांति व इस दुख की घड़ी में परिजनों को कष्ट सहने की शक्ति देने का ईश्वर से प्रार्थना की.