22 जलाशयों में पानी कमा, रबी सिंचाई का बनेगा संकट ! (न्यूज इन नंबर्स)
22 जलाशयों में पानी कमा, रबी सिंचाई का बनेगा संकट ! (न्यूज इन नंबर्स) 10 दिसंबर से 25 मार्च और 10 अप्रैल तक होनी है रबी की सिंचाई जमुई के नागी जलाशय में है 5.72 प्रतिशत अधिक पानीजल संसाधन विभाग ने 10 दिसंबर के पहले 22 जलाशयों में पर्याप्त जल संचय करने का दिया अभियंताओं […]
22 जलाशयों में पानी कमा, रबी सिंचाई का बनेगा संकट ! (न्यूज इन नंबर्स) 10 दिसंबर से 25 मार्च और 10 अप्रैल तक होनी है रबी की सिंचाई जमुई के नागी जलाशय में है 5.72 प्रतिशत अधिक पानीजल संसाधन विभाग ने 10 दिसंबर के पहले 22 जलाशयों में पर्याप्त जल संचय करने का दिया अभियंताओं को टॉस्कआठों जिलों में छह लाख हेक्टेयर में होती है रबी की खेती संवाददाता, पटना आठ जिलों के 22 जलाशयों में पिछले वर्ष की तुलना में पानी कम पड़ गया है. जलाशयों में जल संचयन कम होने से आठों जिलों के किसान अभी से ही चिंतित हैं. यदि रबी सिंचाई के लिए किसानों को पर्याप्त पानी न मिला, तो वे बरबाद हो जायेंगे. आठ जिलों के 22 जलाशयों में ले-दे-कर सिर्फ जमुई के एक जलाशय नागी जलाशय में ही अधिक पानी रह गया है. जमुई के नागी जलाशय में पिछले वर्ष की तुलना में 5.72 प्रतिशत अधिक पानी है, शेष अन्य जलाशयों में पानी संचय की स्थिति अत्यंत विकट है. बिहार में रबी की सिंचाई 10 दिसंबर से 25 मार्च और 10 अप्रैल तक होनी है. जल संसाधन विभाग ने 10 दिसंबर के पहले 22 जलाशयों में पर्याप्त जल संचय करने का टॉस्क आठों जिलों के कार्यपालक अभियंताओं को दिया है. जल संचय के मोरचे पर कमजोर रहनेवाले जिलों में जल संसाधन विभाग अपने पंप सेटों या प्राइवेट पंप सेट से रबी किसानों को सिंचाई सुविधा मुहैय्या कराने की भी तैयारी कर रहा है. आठों जिलों में छह लाख हेक्टेयर में रबी की खेती होती है. आठ जिलों के जलाशयों में जल संचयन की स्थिति जिला®जलाशय®पिछले वर्ष जल संचय®इस वर्ष जल संचय बांका®चंदन जलाशय®2.35 प्रतिशत®0.47 प्रतिशत बांका®बदुआ जलाशय®39.19 प्रतिशत®8.47 प्रतिशतभागलपुर बदुआ जलाशय®39.19 प्रतिशत®8.47 प्रतिशतमुंगेर®बदुआ जलाशय®39.19 प्रतिशत®8.47 प्रतिशतबांका®ओढ़नी जलाशय®78.61 प्रतिशत®41.85 प्रतिशतजमुई®आंजन जलाशय®70.19 प्रतिशत®1.05 प्रतिशतबांका®बेलहरना जलाशय®27. 95 प्रतिशत®0.00 प्रतिशतमुंगेर®बेलहरना जलाशय®27. 95 प्रतिशत®0.00 प्रतिशत मुंगेर®खडगपुर झील®64.62 प्रतिशत®2.42 प्रतिशत लखीसराय बासकुंड जलाशय®54.65 प्रतिशत®4.26 प्रतिशत मुंगेर®जालकुंड जलाशय®8.00 प्रतिशत®0.00 प्रतिशत बांका®विलासी जलाशय®33.85 प्रतिशत®6.67 प्रतिशत लखीसराय मोरवे जलाशय®63.03 प्रतिशत®0.00 प्रतिशत जमुई®नागी जलाशय®5.71 प्रतिशत®11.43 प्रतिशत जमुई®नकटी जलाशय®23.90 प्रतिशत®21.16 प्रतिशत जमुई®श्रीखंडी जलाशय®85.71 प्रतिशत®51.44 प्रतिशत जमुई®कैलाशघाटी जलाशय®39.02 प्रतिशत®12.16 प्रतिशत जमुई®गरही जलाशय®26.57 प्रतिशत®3.36 प्रतिशत कैमूर®कोहिरा जलाशय®0.00 प्रतिशत®0.00 प्रतिशत कैमूर®दुर्गावती जलाशय®23.26 प्रतिशत®23.26 प्रतिशत नवादा®फुलवरिया जलाशय®12.79 प्रतिशत®12.79 प्रतिशत नवादा®पुरैनी जलाशय®0.00 प्रतिशत®0.00 प्रतिशत नवादा®कोल महादेव जलाशय®6.43 प्रतिशत®6.43 प्रतिशत नवादा®जैव जलाशय®0.00 प्रतिशत®0.00 प्रतिशत औरंगाबाद बटाने जलाशय®1.95 प्रतिशत®1.95 प्रतिशत