13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिचों में कोई खराबी नहीं: शास्त्री

पिचों में कोई खराबी नहीं: शास्त्रीनयी दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में पिचों को लेकर हो रही आलोचना से खफा भारतीय टीम के निदेशक रवि शास्त्री ने कहा है कि तीन दिन के भीतर टेस्ट मैच खत्म होने में कोई बुराई नहीं है और आलोचकों को शिकायतें करना बंद करना चाहिए. शास्त्री […]

पिचों में कोई खराबी नहीं: शास्त्रीनयी दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में पिचों को लेकर हो रही आलोचना से खफा भारतीय टीम के निदेशक रवि शास्त्री ने कहा है कि तीन दिन के भीतर टेस्ट मैच खत्म होने में कोई बुराई नहीं है और आलोचकों को शिकायतें करना बंद करना चाहिए. शास्त्री ने इएसपीएन से कहा, ‘पिचों में कोई खराब नहीं है. मैं उम्मीद करता हूं कि दिल्ली में भी ऐसी ही पिच मिलेगी. मुझे इससे कोई शिकायत नहीं है.’ भारत चार मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है. दूसरा मैच बारिश में धुल गया था. तीसरा मैच तीन दिसंबर से दिल्ली में खेला जायेगा. पूरी सीरीज स्पिनरों की मददगार पिचों को लेकर विवादों के घेरे में रही. दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि इसकी शिकायत नहीं की. शास्त्री ने कहा कि टेस्ट मैच तीन दिन के भीतर खत्म होने में कोई बुराई नहीं है. उन्होंने कहा, ‘इसमें कोई बुराई नहीं है. नागपुर में टेस्ट मैच में मुकाबला बराबरी का था. इस मैच की पर्थ टेस्ट से तुलना करें तो मैं इस मैच को देखना चाहूंगा.’ उन्होंने कहा कि पिचों की आलोचना करनेवालों को समझना चाहिए कि बल्लेबाज पिचों की वजह से नहीं बल्कि अपनी तकनीक की खामी के चलते आउट हुए हैं. बल्लेबाज अब लंबे समय तक क्रीज पर नहीं टिकतेउन्होंने कहा, ‘इससे दिखता है कि क्रीज पर लंबे समय तक खड़े रहने की कला खत्म हो रही है. वनडे क्रिकेट ज्यादा खेलने से ऐसा हुआ है. इस तरह की पिचों पर खेलने से ही पता चलेगा कि क्रीज पर समय बिताना जरूरी है.’ शास्त्री ने कहा, ‘जब आप हाशिम अमला और फाफ डु प्लेसी को बल्लेबाजी करते देख रहे थे, तो लगा होगा कि पिच में कोई खराबी नहीं है. इसी तरह की पिचों पर पहले बल्लेबाज शतक बनाते आये हैं क्योंकि वे इसके लिए तैयार रहते थे.’ भारत के पूर्व कप्तान ने कहा कि संयम के साथ खेलनेवाले बल्लेबाज इन पिचों पर अभी भी शतक बना सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि सब्र से खेलने पर 80-90 रन, यहां तक कि शतक बनाया जा सकता था. मुरली विजय जिस तरह से खेल रहे थे, वे शतक बना सकते थे.’ उन्होंने कहा, ‘पिच में कोई दिक्कत नहीं है. दोनों टीमों के लि, पिच समान है. इस पिच पर 275 या 250 का स्कोर काफी था. इसकी शिकायत बंद करके अपने काम पर ध्यान देना चाहिए.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें