सीवान में ग्रामीण बैंक से एक लाख की लूट
सीवान में ग्रामीण बैंक से एक लाख की लूटआधा दर्जन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम जांच में जुटी पुलिस व बैंक के अधिकारी फोटो- 22- लूट के बाद बिखरे सामान. भगवानपुर हाट (सीवान). सोमवार को सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाने के सकरी बाजार स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में प्रबंधक सहित अन्य दो […]
सीवान में ग्रामीण बैंक से एक लाख की लूटआधा दर्जन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम जांच में जुटी पुलिस व बैंक के अधिकारी फोटो- 22- लूट के बाद बिखरे सामान. भगवानपुर हाट (सीवान). सोमवार को सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाने के सकरी बाजार स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में प्रबंधक सहित अन्य दो कर्मियों को बंधक बना कैश काउंटर से एक लाख रुपये लूट लिये गये. शाखा प्रबंधक रामनरेश राम ने बताया कि दिन के लगभग 12:30 बजे आधा दर्जन हथियारबंद अपराधी आये. तीन अपराधी पहले बैंक के अंदर घुसे और मुझे, कैशियर उमेश शुक्ल और आदेशपाल सुशील ठाकुर को अपने कब्जे में लेकर हथियार लहराते हुए कैश काउंटर के नीचे अस्थायी सेफ से रुपये लूट कर आराम से निकल गये. लुटेरों ने बैंक में लगभग 20 मिनट तक उत्पात मचाया. लुटेरे सकरी जनता बाजार मार्ग की तरफ भाग निकले. शाखा प्रबंधक सहित अन्य कर्मी घटना के दो घंटे बाद तक लूट की राशि बता पाने में असमर्थ दिखे. बाद में उन्होंने चार लाख की लूट बतायी, लेकिन पुलिस ने एक लाख की लूट बतायी है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा, एएसआइ राम नरेश सिंह दलबल के साथ स्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली व छापेमारी शुरू की. एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात एवं बैंक के रिजनल मैनेजर ओमप्रकाश उपाध्याय भी बैंक पहुंचे और बैंक प्रबंधक से पूछताछ की. लुटेरे स्ट्रांग रूम को नहीं तोड़ सके, नहीं तो लूट की राशि और भी बड़ी हो सकती थी.