टॉप 40 से भी गायब विशाल अब बना इंटर साइंस टॉपर

टॉप 40 से भी गायब विशाल अब बना इंटर साइंस टॉपर – पहले स्थान पर मौजूद विकास कुमार सिंह हुआ सेकेंड टॉपर, टॉप फाइव में आस्था श्रीवास्तव हुई शामिल संवाददाता, पटनाबिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट साइंस की नयी मेरिट लिस्ट जारी की गयी है. इसके अनुसार साइंस का टॉपर बदल गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 8:04 PM

टॉप 40 से भी गायब विशाल अब बना इंटर साइंस टॉपर – पहले स्थान पर मौजूद विकास कुमार सिंह हुआ सेकेंड टॉपर, टॉप फाइव में आस्था श्रीवास्तव हुई शामिल संवाददाता, पटनाबिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से इंटरमीडिएट साइंस की नयी मेरिट लिस्ट जारी की गयी है. इसके अनुसार साइंस का टॉपर बदल गया है. इंटर साइंस का पहले से घोषित टॉपर विकास कुमार सिंह की जगह अब वीआर कॉलेज, किरतपुर, राजाराम, भगवानपुर, वैशाली का विशाल नया टॉपर बन गया है. विशाल पहले की टॉपर लिस्ट की टॉप 40 तक में भी शामिल नहीं था. वहीं, अब तक टॉपर रहे विकास कुमार सिंह सेकेंड टॉपर हो गये हैं. दूसरे पायदान पर रहे यशस्वी कश्यप को तीसरा स्थान मिला है. मालूम हो कि इंटर साइंस के रिजल्ट में टॉप-5 में फर्स्ट और पांचवें पायदान में बदलाव हुआ है. जहां पहले स्थान पर विशाल आ गया है, वहीं पांचवें स्थान आस्था श्रीवास्तव को मिला है. इन टॉपरों को समिति तीन दिसंबर को पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के जयंती समारोह में सम्मानित करेगी. कॉमर्स और आर्ट्स के लिस्ट में नहीं हुआ परिवर्तन इंटर कॉमर्स व आर्ट्स और मैट्रिक की टॉपर लिस्ट में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. समिति से मिली जानकारी के अनुसार तीन दिसंबर को मैट्रिक के दस टॉपर और इंटर के हर स्ट्रीम के पांच-पांच टाॅपरों को सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा दस विद्यालय के प्रिंसिपल, दस डीएम, दस डीइओ को भी सम्मानित किया जायेगा. समिति के अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि हर साल समिति की ओर से टॉपरों को सम्मानित किया जाता है. इस बार भी तीन दिसंबर को सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा. टॉपर को एक दिन पहले समिति में बुलाया गया है. इन टॉपर को किया जायेगा सम्मानित साइंस फर्स्ट टॉपर – विशाल, (रौल नंबर – 10883, रौल कोड 33014) वीआर कॉलेज किरतपुर , राजाराम , भगवानपुर, वैशालीसेकेंड टॉपर – विकास कुमार सिंह (रौल नंबर – 10085, रौल कोड 53069) विद्यापति प्लस टू स्कूल, समस्तीपुर थर्ड टॉपर – यशस्वी कश्यप (रौल नंबर – 10371, रौल कोड 53067) विद्यापति प्लस टू स्कूल, समस्तीपुर फोर्थ टॉपर – विश्वजीत कुमार (रौल नंबर – 10631, रौल कोड 23013) कृषक कॉलेज, नवादा फिफ्थ टॉपर – आस्था श्रीवास्तव (रौल नंबर – 10001, रौल कोड 33014) वीआर कॉलेज किरतपुर , राजाराम , भगवानपुर, वैशालीइन जिलों के जिला पदाधिकारी और जिला शिक्षा पदाधिकारी होंगे सम्मानित – मुंगेर, भागलपुर, मधेपुरा, पश्चिम चम्पारण, मधुबनी, पटना, नालंदा, गया, सीवान

Next Article

Exit mobile version